अभनपुर post authorUser 1 30 October 2025

अभनपुर में बड़ी चोरी, मार्बल कंपनी मैनेजर के घर से गहने और कैश गायब



post

पब्लिक स्वर,अभनपुर। राजधानी में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। अभनपुर थाना क्षेत्र में एक प्राइवेट कंपनी के मैनेजर के घर चोरों ने ताला तोड़कर नकदी और गहने पार कर लिए। घटना उस समय की है जब परिवार रिश्तेदार के घर रुका हुआ था।

जानकारी के मुताबिक, अंकित अग्रवाल कोड़ापार स्थित एक मार्बल कंपनी में मैनेजर हैं। वे पिछले छह महीनों से किराए के मकान में रह रहे हैं। 27 अक्टूबर की शाम वे अपने परिवार के साथ पचपेड़ी नाका स्थित अपने घर चले गए थे। अगले दिन सुबह मकान मालिक ने फोन कर बताया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है और अंदर का सामान बिखरा पड़ा है।

सूचना मिलने पर अंकित अग्रवाल तुरंत घर पहुंचे तो देखा कि अलमारी में रखा सारा सामान अस्त-व्यस्त था। चोरों ने करीब 2 लाख रुपए नकद, सोने के गहने, दो कंगन, कान के झुमके, नाक की नथनी और चांदी के सिक्के समेत कुल 3 लाख रुपए से अधिक का सामान चुरा लिया।

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों का पता लगाया जा सके।

अभनपुर पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।



PUBLICSWARNEWS CGNEWS CGPOLICENEWS ABHNPURNEWS KODAPARNEWS MARBALKAMPANIMENEJARNEWS CHORONEBOLADHAVANEWS ABHANPURMECHORINEWS

You might also like!


RAIPUR WEATHER