पब्लिक स्वर,रायपुर।दिल्ली में हुए शराब घोटाले की गूंज अब पूरे भारत में सुनाई दे रही है।वहीं शराब घोटाले में पूर्व CM सिसोदिया के बाद अब होली के पहले दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से सियासी पारा गर्म हो गया है।लेकिन इन सब के बीच लोकसभा चुनाव में दावेदारी करने वाले छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल भी बुरे तरह फंसते नज़र आ रहे हैं।यहां तक कि कुछ दिनों पूर्व महादेव सट्टा ऐप मामले में उन पर FIR भी हो चुकी है।
विपक्ष की बढ़ी धड़कनें, बड़े नेता कभी भी हो सकते हैं गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ में ED के मुताबिक 2000 करोड़ रुपए का शराब घोटाला हुआ है जिसमे अब तक आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।वहीं अब सियासी गलियारे में चर्चा है कि महादेव सट्टा ऐप मामला,शराब घोटाला में अब भूपेश बघेल कभी गिरफ्तार कर जेल भेजे जा सकते हैं।इधर वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने भी कह दिया है कि भूपेश बघेल 2.5 साल के अपने कार्यकाल में गांधी परिवार एटीएम बन कर रहे जिसके तहत उन्होंने अधिकारियों के साथ मिल कर शराब घोटाले को अंजाम दिया।लेकिन अब वे बच नहीं पाएंगे।
आइए जानते है क्या है शराब घोटाला
दरअसल ED के आरोपों के मुताबिक 2018 में भूपेश सरकार के कार्यकाल में अफसरों और सफेद पोश नेताओं के नेक्सस ने शराब कंपनियों को लाभ पहुंचाने शराब की लागत रेट को बढ़ाया और सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाया।
वहीं कमीशन में इन कंपनियों से लाखों रुपए लिए गए। साथ ही साथ घोटालेबाजों ने सरकारी शराब दुकानों में बिकने वाली शराब के समानांतर शराब बनाने, बॉटलिंग कर डुप्लीकेट हॉलोग्राम के साथ अवैध शराब तैयार कर दुकानों में खपाई गई जिसमे सरकारी तंत्र का उपयोग तक किया गया।