रोहित सोनी
पब्लिक स्वर,रायपुर।छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा के अवैध प्लॉटिंग पर कड़ी कार्यवाही के निर्देशों की खुलेआम अवहेलना की जा रही है।भू माफियाओं का प्रशासन पर शिकंजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बोरिया खुर्द अंतर्गत RDA से लगी कई एकड़ जमीनों पर बिना टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के मुरूम डालकर अवैध प्लॉटिंग कर टुकड़ों में बेचा जा रहा है।राजधानी में चर्चा तेज़ है कि राजस्व मंत्री के निर्देश को उन्ही के आधीन बैठे कुछ अफसरों ने ही शिथिल करने की साजिश रच रहे हैं जिससे सरकार की छवि धूमिल हो और उन अधिकारियों की जेब भरी जा सके।
भू माफियाओं का प्रशासन पर शिकंजा,क्या होगी कड़ी कार्यवाही
जानकारी के मुताबिक बोरिया खुर्द अंतर्गत कांदुल रोड़ में RDA से लगे कई खसरों के भूमि स्वामी से भू माफियाओं ने औने पौने भाव में खरीद मुरूम डालकर कच्ची सड़क बनाया और फिर 2000 रुपए की रेट पर कई टुकड़ों में बेच दिया है जिसका प्रमाणीकरण भी हो चुका है। सरकारी बिल्डिंग के नजदीक अवैध प्लॉटिंग मामले में पटवारी,नगर निगम ज़ोन 10 सहित अन्य जिम्मेदारों की भी पोल खोल खुल रही है।
पटवारी,राजस्व निरीक्षक सहित जिम्मेदार अधिकारी सेट
बड़ी बात यह है कि RDA से लगी उक्त भूमि में अवैध प्लॉटिंग की सूचना पटवारी को दी गई।जिसके बाद भी भू माफियाओं ने अब तक कई रजिस्ट्री प्रशासन के नाक के नीचे करवाई दी जिसमें रजिस्ट्री से पहले खसरे को टुकड़ों में पटवारी ने ही काटा है और फिर राजस्व निरीक्षक के साथ सेटिंग कर प्रमाणीकरण तक कर दिया गया है।
सो रहे अधिकारी,अवैध प्लॉटिंग में बन गए मकान
भू माफियाओं करोड़ों रुपए कमाने के चक्कर में भोले भाले लोगों भी फंसा दिया है।उक्त खसरों में सड़क का झांसा देकर कई प्लॉट्स बेच दिए जिसमे अब मकान भी बन रहे हैं। खबर तो यहां तक है कि उक्त खसरे से लगी शासकीय भूमि पर कब्जा भी किया जा रहा है। वहीं इस पर अब तक कार्यवाही ना होने से पक्की सड़क सहित अन्य सुविधाओं का हवाला देने वाले भू माफिया अधिकारियों से मिलीभगत कर अरबों रुपए अंदर कर चुके हैं।यहां तक कि और लोगों को अपने जाल में फंसाकर प्लॉट्स बेच कर रफू चक्कर होने की फिराक में है।
जयसिंह,तहसीलदार,रायपुर
सूचना के बाद मामले में पटवारी का प्रतिवेदन आ चुका है जल्द ही कार्यवाही की जाएगी।
इस खबर पर अपडेट पाने के लिए बने रहें पब्लिक स्वर के साथ