रिद्धि मर्डर ब्रेकिंग:आरोपी जेठानी व भतीजे को मिली जमानत,देखिए पूरी रिपोर्ट



post

पब्लिक स्वर,रायपुर।रिद्धि मर्डर मामले में धारा 201 34 के अंतर्गत आरोपी रुक्मणि सोनी और  पीयूष सोनी को पारिवारिक कारणों के चलते जमानत मिल गई है।

आपको बता दें कि रिद्धि सोनी की हत्या पिछले महीने पति, जेठानी व भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार किया जिसके बाद इन्हें 14 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया था जिसके बाद हत्या के मुख्य आरोपी तरुण सोनी पर धारा 302 व अन्य पर साक्ष्य छुपाने के धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया था जिस पर आज सेशन कोर्ट ने परिवारिक कारणों को देखते हुए 201 34 के आरोपी रुकमणि सोनी(जेठानी) व पीयूष सोनी (भतीजे) को जमानत दे दी।

थाना प्रभारी योगेश कश्यप 

मामले में धारा 201 के तहत दोनो आरोपियों को न्यायालय ने जमानत दी है,अभी भी विवेचना जारी है और न्यायालय के आदेशों का पालन किया जा रहा है।


Raipurpolice cgpolice golbazarpolice publicswarnews riddhimurder

You might also like!


RAIPUR WEATHER