पब्लिक स्वर,अभनपुर।अर्जुन लकड़ी के अवैध भंडारण पर कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर भूरे के निर्देश के बाद प्रशासनिक अमला कार्यवाही करने अभनपुर के आमनेर पहुंचा।प्रशासनिक अमले के पहुंचने से से अभनपुर विकासखंड में हड़कंप मच गया है।दरअसल अभनपुर को बंजर बनाने लकड़ी माफियाओं द्वारा कहुआ के अवैध कटाई व उसके बाद सातपारा,आमनेरसमेत अनेक गांवों में चारों तरफ अर्जुन लकड़ी के अवैध भंडारण को लेकर लगातार पब्लिक स्वर ने कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर भूरे से विस्तृत बातचीत की जिसके बाद विभागीय सूत्रों के मुताबिक कलेक्टर के निर्देश पर आमनेर में निजी भूमि में रखे लगभग 70 गाड़ी अवैध कहुआ लकड़ी के पास मौके पर वन विभाग के बड़े अफसर के साथ, रेंजर,डिप्टी रेंजर सहित टीम पहुंची है।
अब देखना दिलचस्प होगा कि आज भी कार्यवाही होती है या अपने चहितों को बचाने जिम्मेदार अधिकारी फिर कोई जादू मंतर देते हैं।
खबर अपडेट की जा रही है हमारे साथ बने रहें।