अभनपुर बिग ब्रेकिंग:राष्ट्रीय राजमार्ग के विवादित हिस्से में तेज रफ्तार वाहन ने युवक को रौंदा,अब चक्काजाम



post

पब्लिक स्वर,अभनपुर/रायपुर।अभनपुर रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग ने तेज रफ्तार वाहन ने व्यक्ति को रौंद दिया।व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है।वहीं मौके पर नगरवासियों ने चक्का जाम कर दिया है जिससे रायपुर धमतरी का ट्रैफिक  बुरी तरह प्रभावित है।मौके पर कानून व्यवस्था बनाने एसडीएम निर्भय साहू, सीएसपी जितेंद्र चंद्राकर,थाना प्रभारी मौजूद है।

पब्लिक स्वर द्वारा पूर्व में प्रकाशित खबर


जिम्मेदार अधिकारियों के बदहवासी के चलते लगातार हो रही घटनाएं

गौरतलब है कि ये वही राष्ट्रीय राजमार्ग का हिस्सा है जिसमे अभनपुर नगरवासियों ने पार्षद उत्रसेन गहिरवारे के साथ फ्लाईओवर की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन किया था,जिसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग के जिम्मेदार अधिकारी अभिषेक सिंह मौके पर पहुंच धरना को खत्म करने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया और फिर फ्लाईओवर निर्माण से साफ इनकार करते हुए जंक्शन में बेहतर सुविधा देने का हवाला दिया था।मामले को पब्लिक स्वर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। 

आसपास के निवासियों के मुताबिक बस्ती के अंदर बिना फ्लाईओवर के मार्ग में ज्यादातर वाहन उक्त जंक्शन को 130 से 140 प्रति किलोमीटर की रफ्तार से क्रॉस करते हैं।



Raipurpolice NationalHighway Collectorraipur

You might also like!


RAIPUR WEATHER