कार छीनकर बेचने के चक्कर में हत्यारे बने दो युवक,बुकिंग करवा ड्राइवर की हत्या कर शव को दफनाया, अब पकड़ाए



post

पब्लिक स्वर,अभनपुर। अभनपुर में दिल दहला देने वाली घटना हुई है जिसमें गाड़ी हथिया कर बिक्री करने के लालच में टैक्सी चालक की निर्मम हत्या कर दी गई।

इस तरह दी हत्या की वारदात को अंजाम 

 दरअसल  सुनील कुमार वर्मा स्वीफ्ट डिजायर क्रमांक सी जी 04 एन टी 0572 को बुकिंग/टैक्सी में चलाते थे और  दिनांक 14.04.2023 को सुनील कुमार वर्मा अभनपुर की बुकिंग प्राप्त हुई है 02 घंटे में वापस आना कहकर सवारी राकेश कुर्रे नामक व्यक्ति के साथ अभनपुर जाने रवाना हुए थे। जिस पर सूचक की रिपोर्ट पर थाना पुरानी बस्ती में गुम इंसान क्रमांक 29/2023 कायम कर जांच में लिया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना पुरानी बस्ती पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गुम इंसान सुनील कुमार वर्मा की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा सवारी राकेश कुर्रे के संबंध जानकारी प्राप्त करते हुए उसकी पतासाजी कर पूछताछ करने पर उसके द्वारा बयान दिया गया कि वह सुनील कुमार वर्मा से परिचित है एवं पूर्व में भी वह उसकी कार को बुकिंग करा चुका था। दिनांक 14.04.2023 को राकेश कुर्रे अपने साथी तपन बांधे के साथ अपने ग्राम खोला अभनपुर जाने हेतु सुनील कुमार वर्मा की स्वीफ्ट डिजायर कार को बुकिंग कराया एवं दोनों रायपुर से अभनपुर स्थित अपने ग्राम खोला आना बताये तथा सुनील वर्मा कहां गया इसकी जानकारी नही होना बताया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा तपन बांधे से भी पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान तपन बांधे का बयान लेने पर उसके तथा राकेश कुर्रे के बयान में भिन्नता पाई गई । टीम के सदस्यों द्वारा दोनों से एक साथ पूछताछ करने पर दोनो पृथक-पृथक बयान देते थे जो घटना से मिलान नही होता था। जिस पर टीम के सदस्यों का शक दोनों पर गहरा हुआ तथा दोनों से कड़ाई से पूछताछ करने पर वह दोनों अपने झूठ के सामने टिक न सके और अंततः दोनो के द्वारा सुनील कुमार वर्मा निवासी गली नं. 03 शीतला कॉलोनी पुरानी बस्ती रायपुर की रस्सी से गला घोटकर हत्या कर शव को अभनपुर के ग्राम खोला स्थित अपने पुराना मकान के पीछे दफन करना बताया गया। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना अभनपुर में अपराध क्रमांक 155/23 धारा 302, 201, 120बी, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। 

दृश्यम मूवी की तर्ज पर बनाई थी योजना

आरोपियों ने बताया कि दोनों ने मिलकर योजना बनाया कि सुनील कुमार वर्मा की कार को बुकिंग में बुलाकर सुनील वर्मा की हत्या करके कार को बिक्री कर आधा-आधा पैसा आपस में बांट लेंगे। योजना के अनुसार आरोपी राकेश कुमार कुर्रे ने दिनांक घटना की रात्रि सुनील कुमार वर्मा को फोन कर अभनपुर जाने के लिए कार बुक किया, जिस पर सुनील वर्मा स्वीफ्ट डिजायर क्रमांक सी जी 04 एन टी 0572 को लेकर भाठागांव रायपुर पहुंचा जहां राकेश कुमार कुर्रे एवं तपन बांधे को लेकर रवाना हो गया। राकेश कुमार कुर्रे अपने गांव खोला के बस्ती में प्रवेश करने के पूर्व सुनील कुमार वर्मा को कहा कि नहर में फ्रेश हो लेते हैं उसके बाद घर जाएंगे और कार को गंगरेल बांध नहर में छींद पेड़ के सामने ले गया और शौच करने लगा। इसी दौरान सुनील वर्मा और तपन बांधे भी कार से उतर कर लघुशंका करने लगे कुछ देर के बाद गांव जाने के लिए सभी कार में बैठे सुनील कुमार वर्मा ड्राइविंग सीट पर बैठकर सीट बेल्ट लगाया, राकेश कुर्रे सामने सीट में तथा तपन बांधे पीछे सीट में बैठा उस समय लगभग रात्रि के 12ः00 बजे थे। सुनील कुमार वर्मा जैसे ही कार चालू करने का प्रयास किया कि पीछे बैठे तपन बांध ने सुनील वर्मा के गले में रस्सी डालकर खींच दिया राकेश कुर्रे भी पीछे आया दोनों मिलकर रस्सी से गला घोट कर सुनील कुमार वर्मा की हत्या कर दिए तथा शव को कार से नीचे उतार कर तलाशी लिए जेब में नगदी रकम लगभग 07-08 हजार रूपए था जिसे तपन कुर्रे रख लिया उसके बाद सुनील वर्मा की लाश को कार के डिग्गी में डालकर कार को राकेश कुर्रे चलाते हुए तपन बांधे के सूने घर के ब्यारा में रख दिया। दोनों मिलकर लाश को ठिकाने लगाने की योजना बनाने लगे तब तक सुबह हो गया था कि दिनांक 15 /4 23 की सुबह राकेश कुर्रे अभनपुर से बस में सफर कर कांकेर गया वहां सुनील वर्मा के मोबाइल फोन से वीडियो तैयार कर सुनील वर्मा की पुत्री भूमिका वर्मा के मोबाइल में व्हाट्सएप के माध्यम से वीडियो भेजा और अभनपुर आकर तपन बांधे को सुनील वर्मा का मोबाइल फोन देकर लोकेशन बदलने के लिए कहीं दूर छोड़ कर आने के लिए कहा और रायपुर चला गया। तपन बांधे अपने रिश्ते के भाई को बोला कि पुराने मकान के पीछे आंगन तरफ सेप्टिक टैंक के लिए गड्ढा खोदना है जेसीबी मशीन बुलवाकर खुदवा लेना और अपने भाई को 2,000/- रूपये देकर वह रात्रि 09ः00 बजे अभनपुर से बस में सफर करते हुए दिनांक 16 /4/23 के सुबह दंतेवाड़ा पहुंचकर सुनील वर्मा के मोबाइल फोन को ऑन किया तो सुनील वर्मा के रिश्तेदार का फोन आया तो फोन रिसीव कर कहा कि दंतेवाड़ा में सोनू मोबाइल दुकान से बोल रहा हूं यह मोबाईल खराब हो गया है बनने के लिए आया है 02 दिन में ठीक हो जाएगा और सुनील वर्मा के मोबाइल फोन को चालू हालत में बस स्टैंड के पास एक गार्डन में फेंक कर शाम तक अपने घर ग्राम खोला आ गया तथा रात्रि 11ः00 बजे कार की डिग्गी से सुनील वर्मा की लाश को निकालकर खोदे गए गड्ढे में डालकर मिट्टी से पाट दिया और घर जाकर सो गया। दिनांक 17 /4/23 के सुबह तपन बांधे ने पुनः जेसीबी मशीन बुलवाया और और गलत जगह गड्ढा खुद गया है कहकर जमीन को जेसीबी चालक से समतल करवा दिया और सुनील वर्मा की कार में लगे आगे पीछे के नंबर प्लेट को निकालकर डिग्गी में डाल दिया और कार को ग्राम भालू कोना में ले जाकर अपने रिश्तेदार के मुर्गी फार्म में छिपा दिया एवं तपन बांधे अपने गांव वापस आ गया।

दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर कब्जे से घटना में प्रयुक्त रस्सी तथा मृतक सुनील कुमार वर्मा की स्वीफ्ट डिजायर वाहन क्रमांक सी जी 04 एन टी 0572 जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

कार्यवाही में निरीक्षक शील आदित्य सिंह थाना प्रभारी अभनपुर, निरीक्षक मुकेश सिंह थाना प्रभारी पुरानी बस्ती, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से उप निरीक्षक सिकंदर कुर्रे, सउनि किशोर सेठ, प्र.आर. अनिल पाण्डेय, गुरूदयाल सिंह, आर. उपेन्द्र यादव, भूपेन्द्र मिश्रा, सुरेश देशमुख, थाना पुरानी बस्ती से सउनि राजेन्द्र दुबे, आर. सुनील कुमार शुक्ला, प्रकाश ओगरे तथा थाना अभनपुर से उनि बी.एम. साहू, सउनि डी.पी. धु्रव, आर. रामकृष्ण राठौर एवं मुलायम कुंजाम की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।

थाना प्रभारी शील आदित्य सिंह 

आरोपी ने पहले भी कैब बुक किया था  उसके बाद प्लान बना कर फिर से बुकिंग के बहाने बुलाकर ड्राइवर की हत्या कर दी।आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर रखा गया है। उक्त कार्यवाही में पुरानी बस्ती थाना सहित अभनपुर पुलिस की भूमिका रही।


Raipurpolice Cgpolice publicswarnews

You might also like!


RAIPUR WEATHER