दीपावली में सुपरहिट फिल्मों का धमाल,हर 1 घंटे में 50 हज़ार टिकट्स की बुकिंग,जानिए कौन सी मूवी है दिलचस्प व मज़ेदार



post

पब्लिक स्वर।दीपावली के त्यौंहार में आज गोवर्धन पूजा के दिन आज नौकरी पेशे वाले हों या फिर व्यापार से संबंध रखने वाले हों वे अपना ज्यादातर समय अपनी फैमिली के साथ बिताते है।ऐसे में दीपावली के समय धूम मचाने वाली 2 ब्लॉकबस्टर मूवी के तरफ ज्यादातर लोगों का रुझान देखा जा रहा है।

अजय देवगन की सिंघम अगेन तो दूसरी तरफ भूख भुलैया 3

डायरेक्टर रोहित शेट्टी की मल्टीस्टारर फिल्म "सिंघम अगेन" दिवाली के मौके पर 1 नवंबर को रिलीज हुई। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार नजर आए हैं। फिल्म के अंत में सलमान खान का कैमियो है, जिसे लेकर फैंस दीवाने हो चुके हैं। मल्टीस्टार फिल्म होने के चलते इस फिल्म ने पहले ही दिन जबरदस्त कमाई की है।आंकड़ों की ओर ध्यान दें तो भूल भुलैया 3 के से ज़्यादा सिंघम अगेन ने एक दिन में 43.50 करोड़ रुपए की बंपर कमाई की है।

वहीं आज दूसरे दिन भी इसका जलवा जारी है।हर 1 घंटे में 16.25 हज़ार टिकटें बुक हो रही है वहीं भूल भुलैया 3 भी टक्कर में है जिसकी 16.30 हज़ार टिकटें हर घंटे में बुक हो रही है।

सस्पेंस, हॉरर और कॉमेडी का परफेक्ट कॉकटेल है भूल भुलैया 3

भूल भुलैया 3 सस्पेंस,हॉरर और कॉमेडी की परफेक्ट कॉकटेल बताई जा रही है जिसमें कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित, विद्या बालन, विजय राज, राजपाल यादव, संजय मिश्रा और राजेश शर्मा लीड रोल में हैं। फिल्म में विद्या बालन मंजुलिका के रोल में पूरी फिल्म में भारी पड़ती हुई दिखाई दे रही हैं।वहीं कौआ बिरयानी और चेक वाला सीन काफी मजेदार बताया जा रहा है।


PUBLICSWARNEWS BOLLYWOOD

You might also like!


RAIPUR WEATHER