मनोरंजन post authorDig yadav 10 September 2024

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने पोस्ट शेयर कर फैंस को दी बड़ी जानकारी,जाने क्या कहा एक्ट्रेस ने



post

पब्लिक स्वर/ साउथ के साथ-साथ हिंदी फिल्मों में अपने अभिनय का जादू दिखाने वाली एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का एक्सीडेंट हो गया था बतादे कि हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया है।


उन्होंने एक्सीडेंट की जानकारी देते हुए इंस्टाग्राम पर 9 सितंबर को अपनी एक तस्वीर शेयर की है, फोटो में उनका चेहरा खराब हो गया है। इस पोस्ट के साथ ही रश्मिका मंदाना ने एक लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा है जिसमे उन्होंने फैंस को बताया कि उनका एक छोटा-सा एक्सीडेंट हो गया था, ‘हेलो दोस्तों, कैसे हैं आप? मुझे पता है कि मैं लंबे समय से न पब्लिकली दिखी हूं और न ही सोशल मीडिया पर आई हूं। काफी लंबा समय बीत गया है, पिछले महीने मैं बहुत एक्टिव नहीं रही हूं। इसकी वजह ये है कि मेरा एक छोटा सा एक्सीडेंट हो गया था फिलहाल मैं ठीक हो रही हूं।’ इसके साथ ही रश्मिका मंदाना ने आगे बताया कि ‘डॉक्टर्स के कहने पर मैं घर पर ही थी, अब मैं पहले से बेहतर हूं और मैं सुपर एक्टिव होने के फेज में हूं तो आप सभी मुझे इससे निपटने के लिए शुभकामनाएं दें और हमेशा अपना ख्याल रखने को प्रायोरिटी बनाएं। क्योंकि जीवन बहुत ही नाजुक और छोटा है और हम नहीं जानते कि हमारे पास कल होगा या नहीं, इसलिए हर दिन खुशी चुनें और एक और अपडेट ये है कि मैं बहुत सारे मोदक खा रही हूं।’ इस बीच एक यूजर ने लिखा कि ‘यह सुनकर बहुत खुशी हुई कि तुम ठीक हो गई हो, रश्मिका।" एक यूजर ने लिखा कि ‘मेरी लड़की वापस आ गई है और मुझे खुशी है कि अब आप ठीक हैं।’ बता दें कि आखिरी बार रश्मिका मंदाना को रणबीर कपूर के साथ ‘एनिमल’ में देखा गया था, अब वह अल्लू अर्जुन के साथ ‘पुष्पा 2’ में दिखाई देंगी इसके साथ ही सलमान खान के साथ ‘सिकंदर’ और विक्की कौशल की ‘छावा’ में भी होंगी।


You might also like!


RAIPUR WEATHER