मनोरंजन post authorDig yadav 11 September 2024

छत से कूदकर अभिनेत्री के पिता ने की आत्महत्या,एक्स हसबैंड के पहुंचने पर लोगों ने कही... देखें पूरी रिपोर्ट



post

पब्लिक स्वर/ मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली है, जिसके चलते उनका परिवार और उनके चाहने वाले दुख विलीन हैं। इधर उक्त घटना की जानकारी मिलने के बाद एक्ट्रेस के घर मुंबई पुलिस पहुंच गई है साथ ही उनके एक्स हसबैंड अरबाज खान भी इस मुश्किल घड़ी में उनके घर पहुंचे हैं। सूत्रों कि मानें तो अरबाज खान को मलाइका के घर के बाहर पुलिस और अन्य लोगों से बात करते हुए देखा गया, जिसके चलते सभी लोग सोच में डूबे है कि एक्टर एक्स वाइफ के घर क्यों गए हैं।


You might also like!


RAIPUR WEATHER