पब्लिक स्वर/ क्रिकेट जगत में रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं जानकारी है कि उन्होंने इस बारे में बीसीसीआई को अपडेट कर दिया है, अगर कोहली इंग्लैंड दौरे पर नहीं जाते तो भारत के लिए यह बड़ा झटका साबित होगा।
ज्ञात हो कि इन दिनों आईपीएल 2025 चर्चा में है वही भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते 18वें सीजन को एक हफ्ते के लिए रद्द कर दिया गया है, इस सीजन आरसबी के लिए जलवा दिखाने वाले विराट कोहली को लेकर बड़ी खबर आई है। वही सूत्रों कि माने तो कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना लिया है।
एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि कोहली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को अपने फैसले की जानकारी दी है हालांकि, बीसीसीआई ने उनसे इस फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया।
इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया कि ‘विराट कोहली इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं, कोहली ने बोर्ड से कहा है कि वह टेस्ट क्रिकेट छोड़ना चाहते हैं। बीसीसीआई ने उन्हें यह फैसला सोच-समझकर लेने की सलाह दी है, लेकिन कोहली ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है।’

User 1














