पब्लिक स्वर/ पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में सड़क उद्घाटन करने पहुंचे बीजेपी नेता और पूर्व सांसद दिलीप घोष को उद्घाटन किए बिना ही लौटना पड़ा जानकारी है कि उद्घाटन के दौरान पूर्व सासंद घोष और महिलाओं के बीच तीखीं नोकझाेंक हो गई जिसके बाद बीजेपी नेता भड़क गए और एक महिला को धमकी देते हुए कहा इस तरह चिल्लाओं मत, मैं तुम्हारा गला घोंट दूंगा। इसके साथ ही बीजेपी के पूर्व सांसद दिलीप घोष ने कहा कि यह किसी के बाप का पैसा नहीं है मैंने सांसद रहते हुए इसके लिए फंड दिया था जाकर प्रदीप सरकार से इसके बारे में पूछिए, जब महिलाओं ने इसका विरोध किया तो वे नाराज हो गए और गुस्से में कहा कि इस तरह चिल्लाओ मत, मैं तुम्हारा गला घोंट दूंगा।
सूत्रों की माने तो सड़क उद्घाटन कार्यक्रम खड़गपुर वार्ड क्रमांक 6 में था जब बीजेपी नेता कार्यक्रम में पहुंचे तब महिलाओं ने उन्हें घेर लिया और सवाल करते हुए कहा कि जब वे सांसद थे, उस समय इस इलाके में क्यों नहीं आए यहां हमने आपको कभी नहीं देखा। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा कि अब, जब हमारे पार्षद ने सड़क बनवा दी है तो आप यहां उद्घाटन करने आए हैं इसके जवाब में पूर्व सांसद दिलीप घोष आक्रामक हो गए और उन्होंने गुस्से में जवाब देते हुए कहा कि ‘मैंने इसके (सड़क) लिए पैसे दिए हैं, आपके यह पिता का पैसा नहीं है! जाकर प्रदीप सरकार (स्थानीय तृणमूल पार्षद) से इसके बारे में पूछिए!’ इतने में एक महिला ने पलटकर कहा कि ‘आप हमारे पिता को बीच में क्यों ला रहे हो? आप तो सांसद थे!’
घोष ने जवाब दिया कि ‘मैं आपकी चौदह पीढ़ियों का नाम लूंगा!’ जब विवाद ज्यादा बढ़ गया तो दिलीप घोष ने प्रदर्शनकारी महिलाओं को धमकाते हुए कहा कि ‘इस तरह चिल्लाओ मत, मैं तुम्हारा गला घोंट दूंगा मैंने सांसद के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान अपनी सांसद निधि से इसके लिए पैसे दिए हैं।

User 1














