अन्य post authorUser 1 17 March 2025

मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला के साथ पड़ोसी ने किया दुष्कर्म,आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस, देखें पूरी रिपोर्ट



post

पब्लिक स्वर/ उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में घर में सो रही बीमार महिला के साथ पड़ोसी ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है बताया जा रहा है कि महिला का बेटा खाना लाने बाहर गया था इस दौरान महिला अकेली थी तभी पड़ोसी उसके घर में घुस गया। इधर जब बेटा लौटा तो आरोपी घर की छत से कूद कर भाग गया फिलहाल पुलिस ने आरोपी पड़ोसी की फोटो जारी करते हुए उसे जल्द पकड़ने की बात कही है वही दूसरी ओर सूत्रों कि माने तो देवरिया के एक गांव में 45 वर्षीय महिला घर पर अकेले थी और बीमार थी उसका बेटा भोजन लेने के लिए गांव में ही चाची के घर गया था तभी उसके ही गांव का युवक घर में घुस गया और महिला से दुष्कर्म करने लगा। वही पड़ोस के रहने वाले शख्स ने जब महिला की चीख-पुकार सुनी तो उसने मोबाइल में घटना के कुछ हिस्से को रिकॉर्ड करते हुए दरवाजा को बाहर से लॉक कर दिया और पीड़िता के बेटे को फोन किया कर घटना की जानकारी दी इधर जैसे ही बेटा घर पहुंचा आरोपी छत से कूदकर भाग निकला।जिसके बाद पीड़ित महिला के बेटे ने सलेमपुर कोतवाली में उक्त मामले कि शिकायत कुंजी बाद स्वयं एसपी ने घटनास्थल का जायजा लिया और लोगों से इस घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की, वही बताया गया कि आरोपी के घर वाले व आरोपी ताला बंद कर फरार हो गए है। इधर पुलिस सूत्रों कि माने तो शनिवार को एक वादी ने थाने में आकर जानकारी दी थी कि उनकी माता जो मानसिक रुप से थोड़ी अस्वस्थ हैं और इलाजरत भी है उनके साथ गांव के प्रवीन यादव ने दुष्कर्म किया है, जब पड़ोसी थोड़े अलर्ट हुए तो वह छत के रास्ते से कूद कर भाग गया इस सूचना पर तत्काल पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इसके साथ ही पुलिस टीम फॉरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य इकट्ठा कर चुकी है और अभियुक्त को पकड़ने के लिए टीमें लगा दी गई हैं, अभियुक्त को पकड़ने में यदि जनता की तरफ से कोई भी जानकारी देगा तो उसको उचित इनाम दिया जाएगा।


PUBLICSWARNEWS

You might also like!