पब्लिक स्वर/ दिल्ली के लाहौरी गेट थाना इलाके में बदमाश द्वारा फायरिंग करते हुए अंगड़िया व्यापारी से लगभग 80 लाख रुपये की लूट कर फरार होने का मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि उक्त घटना हवेली हैदर कुली चांदनी चौक की है वही लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सूत्रों के अनुसार वायरल वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि व्यापारी हवेली हैदर कुली चांदनी चौक में बैग लेकर जा रहा है इसके साथ ही आसपास की दुकानों पर लोग भी हैं तभी उसके पीछे एक बदमाश आता है और अचानक उससे पिस्टल तान कर व्यापारी से बैग छीन लेता है। हालांकि इस दौरान व्यापारी उससे बैग नहीं छीनने का अनुरोध भी करता है पर वह बैग लेकर फरार हो जाता है। वही दूसरी ओर प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो इलाके में सोमवार शाम छह से सात बजे के बीच अचानक भगदड़ हुई पता चला कि एक व्यापारी के साथ लूट हो रही है इस दौरान तीन से चार लोगों ने मास्क लगा रखा था और कुछ ने मास्क नहीं लगाया था। इस मार्केट में महिलाएं भी रहती हैं और शॉपिंग करती हैं हालांकि, किसी के साथ कोई हादसा नहीं हुआ लूट जरूर हुई है साथ ही व्यापारी भी सुरक्षित है अभी बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है।