पब्लिक स्वर/ ओडिशा के मयूरभंज अंतर्गत उडाला थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को कोबरा सांप ने तीन से चार बार डस लिया जिसके बाद भी उसने हिम्मत हारे बिना सांप को मारकर प्लास्टिक की थैली में रखा और खुद अस्पताल पहुंच गया जिसके बाद अस्पताल में उसे भर्ती कर डॉक्टरों ने उसका इलाज किया। इधर सूत्रों कि माने तो थाना क्षेत्र के नागपाल गांव में अजीत कर्मकार नामक व्यक्ति अपने घर के बाहर खड़ा था तभी अचानक एक कोबरा ने उस पर हमला करते हुए उसे तीन से चार बार डस लिया इस हमले के बाद कर्मकार ने सांप को मार डाला और मरे हुए सांप को एक प्लास्टिक बैग में डालकर अस्पताल पहुंच गया, जब कर्मकार उडाला के अस्पताल पहुंचा तो उसके शरीर में जहर के लक्षण साफ दिखाई दे रहे थे। उसके जख्मों से खून बह रहा था और आंखों की पुतलियां फैल गई थीं यह देख डॉक्टरों ने तुरंत उसे इलाज के लिए भर्ती कर लिया और इलाज शुरू किया वही सूत्रों के अनुसार उडाला मेडिकल सेंटर के डॉक्टर ने बताया कि मरीज द्वारा सांप को साथ लाने का फायदा यह हुआ कि उन्होंने तुरंत पहचान लिया कि उसे कोबरा ने काटा है। डॉक्टर ने बताया कि जांच के दौरान हमें उसके शरीर पर कोबरा के दांतों के निशान मिले साथ ही उसके शरीर में जहर का असर दिख रहा था, आंखों की पुतलियां फैली हुई थीं, जख्मों से खून बह रहा था.म चूंकि वह मरे हुए सांप को लेकर आया था, हमने तुरंत सही एंटी-वेनम दवा दी जिससे उसकी जान बच गई।
कोबरा के डसने के बाद युवक ने किया...जाने क्या हुआ आगे
