मनोरंजन post authorDig yadav 02 September 2024

मशहूर सिंगर के घर के बाहर बदमाशों ने की गोलीबारी,फेसबुक के माध्यम से इस गैंग ने ली हमले की जिम्मेदारी, देखें पूरी रिपोर्ट



post

पब्लिक स्वर/ कनाडा के वैनकूवर में स्थित "ब्राउन मुंडे...", "समर हाई..." फेम सिंगर एपी ढिल्लों के घर के बाहर फायरिंग करने का मामला सामने आ रहा है, बताया जा रहा है कि उक्त घटना 1 सितंबर को हुई थी। साथ ही जानकारी है कि उनके घर के बाहर अज्ञात हमलावरों के इस वारदात को अंजाम देने के बाद इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने ली है, एक वायरल पोस्ट के जरिए इसका दावा किया गया है।


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कनाडा में एपी ढिल्लों के घर के बाहर हुए इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के गैंग के रोहित गोदारा ने ली है, ऐसा दावा किया जा रहा है। वही फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा गया कि- राम राम जी सारे भाईयों को, 1 सितंबर की रात कनाडा में दो जगहों पर हमने फायरिंग हुई है, जिसमें एक विक्टोरिया आइलैंड और Woodbridge Toronto है। इसकी जिम्मेदारी मैं रोहित गोदारा (लॉरेश बिश्नोई ग्रूप) लेता हूं, ""विक्टोरिया आईलैंड वाला घर एपी ढिल्लों का है। ये बड़ी फीलिंग ले रहा है, सलमान खान को गाने में लेके, तेरे पर आए थे, फिर या तो आता बाहर और दिखाता अपने एक्शन करके। जिस अंडरवर्ल्ड लाइफ की तुम लोग कॉपी करते हो, हम एक्चुअल मं जी रहे हैं वो लाइफ अपनी औकात में रहो नहीं तो कुत्ते की मौत मरोगे।""


वही दूसरी तरफ जानकारी है कि सुरक्षा एजेंसी इस मामले की जांच में जुट गई है, फायरिंग के फैक्ट्स पता किए जा रहे हैं पर कनाडा पुलिस ने अभी तक इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया है। इसके पहले भी गोल्डी-लॉरेंस गैंग ने सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के विदेश स्थित घर पर कुछ महीने पहले फायरिंग की थी, ज्ञात हो कि हाल ही में एपी ढिल्लों का सलमान खान के साथ एक गाना रिलीज हुआ था- ओल्ड मनी, गाने को रिलीज हुए तीन हफ्ते ही हुए हैं। इस गाने को खूब पॉपुलैरिटी मिली यूट्यूब पर इसे एक करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिले है इसके साथ ही फैंस के बीच ये गाना जबरदस्त हिट है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग से सलमान खान को पहले भी की बार धमकी मिल चुकी है, कुछ महीने पहले ही सुबह सुबह सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर भी बाइकसवार हमलावरों ने फायरिंग की थी। इस घटना ने हर किसी को चौंका दिया था इस हमले की जिम्मेदारी भी एक वायरल फेसबुक पोस्ट के जरिए लॉरेंस बिश्नोई ग्रूप ने ली थी इसके बाद सलमान की सिक्योरिटी और टाइट कर दी गई थी।


You might also like!