पब्लिक स्वर,धमतरी। धमतरी जिले के कुरूद थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरेझर चौकी के कचना गांव में 24 अक्टूबर की शाम चाकूबाजी की घटना से सनसनी फैल गई थी। मामले में पुलिस ने महज कुछ दिनों में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त चाकू और बिना नंबर की हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है।
घटना के संबंध में बताया गया कि प्रार्थी गोविंद साहू (32 वर्ष), निवासी ग्राम कचना, अपने होटल दुकान में बैठा था। इस दौरान गांव के ही टकेश्वर उर्फ टक्कू ध्रुव (20 वर्ष), राजाराम चतुर्वेदी उर्फ राजा (26 वर्ष) और एक विधि से संघर्षरत बालक वहां पहुंचे। तीनों ने होटल पहुंचकर प्रार्थी को बहन की अश्लील गालियां दीं और हाथ-थप्पड़ से मारपीट करने लगे।
जब गोविंद साहू ने विरोध किया तो आरोपी राजाराम और नाबालिग मौके से भाग गए, जबकि टकेश्वर ने अपने पास रखे लोहे के धारदार चाकू से प्रार्थी के दोनों कुल्हों पर वार कर घायल कर दिया।
सूचना मिलते ही बिरेझर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और अपराध क्रमांक 288/25 धारा 296(ख), 115(2), 351(2), 118(1), 3(5) बी.एन.एस. एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य, मुखबिर की सूचना और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान उनके बयान पर घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू और बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की गई।
धमतरी पुलिस की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से मामले के सभी साक्ष्य एकत्र कर दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया, जबकि नाबालिग आरोपी का प्रकरण किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पृथक रूप से प्रस्तुत किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
1️⃣ टकेश्वर उर्फ टक्कू ध्रुव पिता गणेशु ध्रुव, उम्र 20 वर्ष
2️⃣ राजाराम चतुर्वेदी उर्फ राजा पिता पुरानिक राम चतुर्वेदी, उम्र 26 वर्ष दोनों निवासी ग्राम कचना, चौकी बिरेझर, थाना कुरूद, जिला धमतरी।

User 1













