पब्लिक स्वर,अभनपुर।श्री कृष्णा मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की लापरवाह पार्किंग व्यवस्था से अभनपुर के आम नागरिक भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं। अस्पताल परिसर में उचित पार्किंग सुविधा नहीं होने के कारण मरीज और उनके परिजन अपने वाहन मुख्य मार्ग पर खड़े करने को मजबूर हैं। इससे अस्पताल के सामने की सड़क अस्थायी पार्किंग स्थल में तब्दील हो चुकी है, जिसके चलते आए दिन जाम की स्थिति बन रही है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन की अनदेखी और मनमानी के कारण आसपास का ट्रैफिक लगातार प्रभावित हो रहा है। स्कूल, ऑफिस और बाजार जाने वाले राहगीरों को घंटों तक जाम में फंसे रहना पड़ता है।
शासकीय भूमि पर कब्जा कर पार्किंग का निर्माण
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि अस्पताल प्रबंधन ने पार्किंग सुविधा के लिए कथित रूप से शासकीय भूमि पर भी अतिक्रमण कर रखा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिना किसी वैधानिक अनुमति के इस भूमि पर पार्किंग का उपयोग किया जा रहा है, जो पूरी तरह से अवैध है।
एक स्थानीय दुकानदार ने बताया, "हम रोज जाम की स्थिति झेलते हैं। न तो एंबुलेंस ठीक से आ-जा पाती है और न ही मरीजों को समय पर चिकित्सा सुविधा मिल पाती है। प्रशासन को जल्द हस्तक्षेप करना चाहिए।"
बेसुध नगर पालिका के चलते आम लोगों की जान खतरे में
अब तक अस्पताल प्रबंधन की ओर से इस विषय पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। वहीं, नगर पालिका और ट्रैफिक विभाग की ओर से भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है।बताया जा रहा है कि नगर पालिका में भी इसका अच्छा खासा हिस्सा जाता है जिसके चलते कोई कार्यवाही नहीं होती जिसके चलते आम जहां रोज़ाना इसका शिकार हो रहे हैं।
जनहित से जुड़ी इस खबर पर आगे के अपडेट के लिए पब्लिक स्वर से जुड़े रहें। अगर आपके पास भी इस मुद्दे से जुड़ी जानकारी, फोटो या वीडियो हैं तो हमें ज़रूर भेजें।

Public Swar Desk












