किडनी लीवर तस्करी करने वाले रैकेट का भंडाफोड़:बिना विमेटी के बैठक के हॉस्पिटल में फर्जी एनओसी के सहारे हो रहे ऑर्गन ट्रांसप्लांट



post

पब्लिक स्वर,राजस्थान।राजस्थान में किडनी लीवर तस्करी के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है।दरअसल ACB एंटी करप्शन ब्यूरो ने जांच के दौरान यह खुलासा किया कि सवाई मान सिंह हॉस्पिटल में अंग प्रत्यारोपण को लेकर फर्जी एनओसी दी जा रही थी जिसके एवज में लाखों करोड़ों  रुपए भी लिए गए।

यह खुलासा तब हुआ जब अंग प्रत्यारोपण के लिए बनाई गई डॉक्टरों की टीम की बैठक के बिना ही 8 महीने से ट्रांसप्लांट किया जा रहा था।जिसके बाद अब ACB ने रविवार को सहायक प्रशासनिक अधिकारी गौरव और EHCC अंग प्रत्यारोपण कोऑर्डिनेटर अनिल जोशी को एनओसी जारी करने 70 हज़ार रुपए लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।

वहीं ACB ने दोनो के घर में छापेमारी के दौरान मौके से 150 फर्जी सर्टिफिकेट भी बरामद किए जिसमे 35 सर्टिफिकेट देना बाकी था वहीं सर्टिफिकेट नेपाल और बांग्लादेश के लोगों का भी पाया गया जिसके बाद टीम ने दोनो अनिल जोशी और गौरव सिंह को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर 4 दिन की रिमांड में ले लिया है।


You might also like!