राज्य post authorDig yadav 15 October 2025

प्रेस क्लब ने नवपदस्थ थाना प्रभारी से मुलाकात कर दीवाली कि अग्रिम बधाई दी



post

रिपोर्ट - राजेश रात्रे

पब्लिक स्वर धमतरी -प्रेस क्लब भखारा के पत्रकारों ने थाना प्रभारी समीर तिवारी से मुलाकात कर पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया एवं दीवाली की अग्रिम बधाई प्रेषित की।

इस दौरान श्री तिवारी से भखारा थाना क्षेत्र के बारे में सकारात्मक चर्चा हुआ।चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि जुआ, सट्टा,अवैध शराब और नशा पर कार्यवाही करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।

                साथ ही सकारात्मक कार्यों में पुलिस की सहयोग करने प्रेस क्लब से अपील की और कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चतुर्थ स्तंभ है।पुलिस और मीडिया के बेहतर समन्वय से ही अपराध और असामजिक तत्वों पर लगाम लगा पाना संभव होगा ।

     इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश रात्रे,संरक्षक रशीद खान,सचिव युगलकिशोर साहू,विधिक सलाहकार थानेश्वर साहू,वरिष्ठ पत्रकार महेत्तर राम साहू एवं सुरज सिन्हा मौजूद रहे।




Other

You might also like!


RAIPUR WEATHER