पब्लिक स्वर,दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिले के थाना बचेली पुलिस द्वारा सायबर फ्रॉड, नशा मुक्ति एवं यातायात के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया गया। यह अभियान पुलिस अधीक्षक गौरव राय के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर और रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी किरंदुल कपिल चंद्रा के नेतृत्व में संचालित किया जा रहा है।
इसी क्रम में दिनांक 03 नवंबर 2025 को बचेली पुलिस ने ग्राम दुगेली माड़कापारा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में थाना प्रभारी निरीक्षक मधुनाथ ध्रुव ने ग्रामीणों और विधिक सेवा पैरालिगल वालंटियर्स की उपस्थिति में सायबर अपराधों से बचाव के उपाय बताए।
उन्होंने फर्जी लिंक, सोशल मीडिया पर नकली वेबसाइट, टेलीकॉम अधिकारी बनकर ठगी करने, केवाईसी अपडेट और बैंक कर्मचारी बनकर धोखाधड़ी करने वाले स्कैमर्स से सावधान रहने की अपील की। साथ ही सायबर फ्रॉड की स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करने और तत्काल थाना बचेली को सूचित करने की जानकारी दी।
इसके अलावा, थाना प्रभारी ने लोगों को नशा और धूम्रपान से दूर रहने, 18 वर्ष से कम उम्र में वाहन न चलाने, तथा यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश दी। बचेली पुलिस का यह अभियान ग्रामीणों को सतर्क और जागरूक बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।

User 1












