Politics post authorUser 1 17 February 2025

परिवार का चुनावी अभियान बना चर्चा का विषय, चुनावी मैदान में उतरे एक ही परिवार के चार सदस्य



post

पब्लिक स्वर,गौरेला/ गौरेला में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में एक ही परिवार के चार सदस्य चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार दिखाई दिए वही सूत्रों कि माने तो सेमरा भदौरा की रहने वाली गजमति भानू, जो पूर्व सरपंच हैं, इस बार फिर सरपंच पद पर अपनी किस्मत आजमा रही हैं। तो दूसरी तरफ उनके पति अमर भानू जिला पंचायत सदस्य के लिए क्षेत्र क्रमांक 2 से चुनाव लड़ रहे हैं वहीं उनकी बड़ी बेटी शोभा भानू पंच पद के लिए चुनाव मैदान में है व छोटी बेटी सुचिता भानू जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 से चुनाव लड़ रही हैं। साथ ही बताया गया कि मतदान की शुरुआत होते ही ये चारों प्रत्याशी एक ही मतदान केंद्र पर मतदाताओं से संपर्क करते हुए दिखाई दिए जिससे पूरे परिवार का चुनावी अभियान चर्चा का विषय बन गया है।


PUBLICSWARNEWS

You might also like!