Politics post authorUser 1 15 February 2025

CG NEWS: प्रदेश के 10 नगर निगमों में चुने गए भाजपा के मेयर, देखें पूरी रिपोर्ट



post

पब्लिक स्वर,रायपुर/ प्रदेश के 10 नगर निगमों में भाजपा के मेयर चुने गए है वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस को शून्य पर आउट होना पड़ा है देखें जितने वाले के नाम :- 


रायपुर – मीनल चौबे (1,38,418 वोट से आगे)


रायगढ़ – भाजपा प्रत्याशी जीववर्धन चौहान (27,000 वोट से विजयी)


चिरमिरी – भाजपा प्रत्याशी रामनरेश राय (6,000 वोट से विजयी)


धमतरी – भाजपा प्रत्याशी जगदीश रामू रोहरा (34,085 वोट से विजयी)


राजनांदगांव – भाजपा प्रत्याशी मधुसूदन यादव विजयी


अंबिकापुर – भाजपा प्रत्याशी मंजूषा भगत विजयी


जगदलपुर – भाजपा प्रत्याशी संजय पांडेय विजयी


कोरबा – संजू देवी राजपूत (45,000 वोट से आगे)


बिलासपुर – पूजा विधानी (62,000 वोट से आगे)


दुर्ग – अलका बाघमार (15,000 वोट से आगे)


बीजेपी की जीत के कारण


1. विष्णु के नेतृत्व पर जनता ने जताया भरोसा


2. विष्णु के सुशासन और ठोस निर्णयों ने जीता जनता का विश्वास


3. मुख्यमंत्री ने अपनी कार्यकुशलता से सरकार और संगठन में बेहतर तालमेल स्थापित करने में सफलता प्राप्त की


4. बीजेपी ने स्थानीय निकायों में दिए बेहतर प्रत्याशी


5. कांग्रेस की अंदरूनी गुटबाजी ने राह की आसान"


PUBLICSWARNEWS

You might also like!