पब्लिक स्वर,दुर्ग/ दुर्ग में भाजपा महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार को 1 लाख 7 हजार 642 वोट मिले है वही कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमलता पोषण साहू को 40 हजार 347 वोट मिले। जिसके चलते भाजपा की मेयर कैंडिडेट अल्का बाघमार ने 67,295 वोटों से जीत की दर्ज किया है वही दूसरी तरफ रिटर्निंग अफसर ने निर्वाचन परिणाम जारी किया है।
दुर्ग में भाजपा महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार की जीत
