पब्लिक स्वर/ विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद दिल्ली म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन में भी भाजपा की सरकार बनने के संकेत मिल रहे है वही बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के 3 पार्षद शनिवार को भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा में शामिल होने वालों में एंड्रयूज गंज से पार्षद अनीता बसोया, आरके पुरम से पार्षद धर्मवीर और चपराना से पार्षद निखिल शामिल हैं वहीं भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने उन्हें पार्टी में शामिल करवाया इसके साथ ही AAP के 4 नेताओं ने भी भाजपा का दामन थामा है। सूत्रों की माने तो संदीप बसोया अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए बतादे कि वे AAP से नई दिल्ली के जिला अध्यक्ष रह चुके हैं वहीं दिल्ली नगर निगम में कुल 250 पार्षद की सीटें हैं इनमें आप के 121 पार्षदों में से 3 ने विधानसभा चुनाव जीता, यानी 118 पार्षद बचे। वही दूसरी तरफ भाजपा के 120 पार्षदों में से 8 विधानसभा चुनाव जीते, यानी 112 बचे। अब 3 पार्षद के दलबदल के बाद AAP का आंकड़ा 115 और भाजपा का आंकड़ा 115 मतलब बराबर हो गया है।
ज्ञात हो कि दिल्ली म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के मेयर का चुनाव इसी साल अप्रैल में होने वाले हैं वहीं पिछला चुनाव नवंबर 2024 में हुआ था हालांकि कार्यकाल सिर्फ 5 महीने का ही है, तब AAP के महेश खिंची ने भाजपा के किशन लाल को केवल 3 वोटों से हराया था इस दौरान 263 वोट डाले गए थे जिसमें खिंची को 133, लाल को 130 वोट मिले थे जबकि 2 वोट अवैध हो गए थे।
ढाई साल से MCD की सबसे पावरफुल बॉडी स्टैंडिंग कमेटी नहीं बन पाई है। मामला कोर्ट में विचाराधीन है। उपराज्यपाल (LG) की स्पेशल परमिशन के बाद MCD के कमिश्नर अश्विनी कुमार सदन के समक्ष बजट पेश करेंगे सदन से मंजूरी के बाद हर हाल में फरवरी के आखिर तक बजट पारित कर दिया जाता है। वही दूसरी तरफ निजी सचिवालय के सूत्रों कि माने तो 2025-26 का अनुमानित बजट करीब 17 हजार करोड़ का हो सकता है, हर साल दिसंबर में कमिश्नर बजट पेश होता है पर इस बार स्टैंडिंग कमेटी नहीं बन पाने के कारण बजट पेश नहीं हो पाया था।