अन्य post authorUser 1 17 March 2025

पत्नी की प्रताड़ना से त्रस्त होकर पति ने किया जहर का सेवन, वीडियो बनाकर पत्नी पर लगाए कई गंभीर आरोप



post

पब्लिक स्वर/ मुजफ्फरनगर जिले के शहर कोतवाली नगर क्षेत्र में एक युवक ने पत्नी की प्रताड़ना से त्रस्त होकर जहर का सेवन कर लिया है बताया जा रहा है कि जहर सेवन करने से पहले युवक ने एक वीडियो बनाया और पत्नी पर कई गंभीर आरोप लगाए वही युवक का कहना था कि शादी के एक साल बाद ही पत्नी तलाक मांग रही है।इधर सूत्रों कि माने तो शहर कोतवाली नगर क्षेत्र के रामपुरी इलाके में राहुल नाम के युवक की शादी पिछले साल रामपुरी निवासी ज्योति के साथ हुई थी इधर शादी के कुछ महीने अच्छे से गुजरे पर बाद में दोनों के बीच अनबन होने लगी। वही राहुल का आरोप है कि पत्नी और उसके ससुराल वाले तलाक के लिए दबाव बना रहे थे जिसका विरोध करने पर उन्होंने कई बार उससे मारपीट की जिसके चलते उसके माता-पिता काफी डरे हुए है इसके साथ ही राहुल ने कहा कि उसके ससुराल पक्ष के लोग झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे रहे हैं और पत्नी उससे समझौते के नाम पर 12 लाख रूपए मांग रही है। राहुल ने आगे कहा कि मुझे और मेरे परिवार को इंसाफ चाहिए…मैं तंग आ चुका हूं कहते हुए युवक ने जहर का सेवन कर लिया इधर उक्त मामले की सूचना मिलते ही परिजनों ने उसे आनन फानन में अस्पताल रेफर किया जहां उसकी हालत अभी नाजुक बनी हुई है।


PUBLICSWARNEWS

You might also like!