अभनपुर post authorUser 1 25 October 2025

अभनपुर के उपरपारा श्मशान घाट के पास युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी, मामले जांच में जुटी पुलिस



post

पब्लिक स्वर,अभनपुर/रायपुर। रायपुर जिले के अभनपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, उपरपारा श्मशान घाट के पास स्थानीय लोगों ने युवक का शव देखा और पुलिस को सूचित किया। मौके पर भीड़ भी जमा हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतक मानसिक रूप से अस्वस्थ था और पहले एक प्राइवेट गोदाम में काम करता था। बताया जा रहा है कि वह शराब का आदी था।

पुलिस का कहना है कि मौत के असली कारण का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। शुरुआती जांच में यह संदेह व्यक्त किया गया है कि अत्यधिक शराब पीने के कारण मौत हुई हो सकती है। फिलहाल पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।



PUBLICSWARNEWS CGNEWS CGPOLICENEWS ABHNPURNEWS RAIPURNEWS UPARVARANEWS UPARVARASHAMSHANGHATMESHAVNEWS SHAMSHANGHATMEADHJALILASHNEWS

You might also like!


RAIPUR WEATHER