Politics post authorUser 1 10 January 2025

आय से अधिक संपत्ति के मामले में ED ने विधायक के ठिकानों पर मारी रेड,विधायक के आवास के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम



post

पब्लिक स्वर/ बिहार सरकार में पूर्व मंत्री रहे और आरजेडी विधायक आलोक मेहता के आवास पर शुक्रवार सुबह ईडी की टीम ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में रेड मारी है, वही जानकारी है कि ईडी की कार्रवाई के मद्देनजर विधायक के आवास के बाहर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। बता दें कि आलोक मेहता आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के परिवार के बेहद ही करीबी हैं वह बिहार की उजियारपुर विधानसभा सीट से आरजेडी के विधायक हैं और महागठबंधन की सरकार में वह भूमि राजस्व एवं शिक्षा मंत्री भी रह चुके हैं। वही साल 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में उन्होंने भाजपा के शील कुमार रॉय को 23,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया था इसके साथ ही आलोक मेहता साल 2004 में उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद भी चुने गए थे।


You might also like!


RAIPUR WEATHER