पब्लिक स्वर/ बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के मालबाजार में जेसीबी और हाथी के बीच लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वही उक्त वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हाथी को खुले मैदान में मौजूद JCB मशीन पर कैसे जोरदार टक्कर मारता है, जिससे जेसीबी मशीन कई फीट ऊपर उठ जाता है। वही दूसरी तरफ पुलिस ने जंगली जानवर को छेड़ने के कारण जेसीबी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है, बतादे कि वायरल वीडियो में जेसीबी और हाथी के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर होती दिख रही है जिसमें गुस्सैल हाथी जेसीबी मशीन पर इतनी जबरदस्त टक्कर मारता है कि पूरी मशीन हिल जाती है। फिलहाल जेबीसी चालक के खिलाफ मालबाजार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है.म वहीं शिकायत मिलने पर पुलिस ने जेसीबी को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
खुले मैदान में हाथी और जेसीबी में हुई टक्कर,हाथी ने जेसीबी को कई फीट ऊपर उठाकर...जाने क्या हुआ आगे
