अन्य post authorUser 1 05 February 2025

ट्रैक से उतरने के बाद बस्ती में जा घुसी मालगाड़ी की बोगियां,जाने क्या हुआ आगे



post



पब्लिक स्वर/ ओडिशा के राउरकेला में बुधवार को एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई और उसकी बोगियां पास में स्थित बस्ती में जा घुसी जिससे ट्रैक के पास मौजूद कई वाहनों को नुकसान पहुंचा है बताया जा रहा है कि उक्त घटना राउरकेला के मालगोदाम में रेलवे पार्सल यार्ड के पास हुई। इस दौरान मालगाड़ी के कुछ डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए और पास की बस्ती में जा घुसे जिससे रेलवे ट्रैक के पास मौजूद कई वाहन और रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गए, वही राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।

इधर सूत्रों कि माने तो वॉकी-टॉकी पर संचार विफलता के चलते मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए इस हादसे से बसंती कॉलोनी और मालगोदाम क्षेत्र में यातायात बाधित हो गया इधर उक्त हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे बंडामुंडा रेलवे एरिया मैनेजर ने हालात का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने हादसे की जांच के आदेश भी दिए वही एक प्रत्यक्षदर्शी कि माने तो बुधवार सुबह 6 बजे के करीब यह हादसा घटित हुआ इस दौरान उन्होंने देखा कि मालगाड़ी के कुछ डिब्बे पटरी से उतरकर अचानक बस्ती की तरफ घुस आए। इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया साथ ही इस हादसे में माल का काफी नुकसान हुआ और किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। वही दूसरी तरफ एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी कि माने तो सुबह के समय वह दुकान खोल रहा था, तभी देखा कि एक मालगाड़ी बस्ती की तरफ तेजी से आ रही है इस दौरान मालगाड़ी की बोगी की चपेट में कई वाहन आ गए और इसके बाद उसकी स्पीड भी कम हो गई। इस हादसे में किसी की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ है, फिलहाल रेलवे अधिकारियों की तरफ से घटनास्थल को खाली करने और यातायात को बहाल करने के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है।


PUBLICSWARNEWS

You might also like!