देश post authorUser 1 21 September 2025

22 सितंबर से नया जीएसटी फ्रेमवर्क लागू, खाने-पीने से लेकर गाड़ियों तक होंगी सस्ती



post

पब्लिक स्वर,रायपुर/दिल्ली। केंद्र सरकार ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में बड़ा सुधार करते हुए टैक्स स्लैब को घटाकर सिर्फ दो कर दिया है। अब केवल 5% और 18% की दरें लागू होंगी। नई दरें सोमवार, 22 सितंबर से लागू हो जाएंगी।


नए फ्रेमवर्क से बड़ी संख्या में खाने-पीने से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटोमोबाइल तक के दाम कम हो जाएंगे। वहीं, कई आवश्यक वस्तुओं पर टैक्स पूरी तरह खत्म कर दिया गया है।


क्या होगा सस्ता?

शून्य कर (0% टैक्स):

दूध (यूएचटी), पनीर, छेना, पिज्जा ब्रेड, खाखरा, रोटी, पराठा, कुल्चा व अन्य ब्रेड

मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन

स्टेशनरी (कॉपी, पेंसिल, नोटबुक, शार्पनर आदि)

व्यक्तिगत स्वास्थ्य और जीवन बीमा


18% टैक्स (पहले 28%):

एसी, फ्रिज, टीवी और अन्य घरेलू इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद


350 सीसी तक की मोटरसाइकिल

1200 सीसी तक की पेट्रोल गाड़ियां (लंबाई 4 मीटर तक) 

1500 सीसी तक की डीजल गाड़ियां (लंबाई 4 मीटर तक)

40% टैक्स (लग्जरी/सिन गुड्स):

बड़ी गाड़ियां और हाई-एंड लक्ज़री प्रोडक्ट्स


उद्योग जगत की प्रतिक्रिया

सरकार ने कंपनियों से अपील की है कि टैक्स कटौती का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाया जाए।

ऑटोमोबाइल कंपनियां: लगभग सभी प्रमुख कंपनियों ने वाहनों के दाम घटाने की घोषणा की।

इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियां: वोल्टास, डायकिन, गोदरेज एप्लायंसेज, पैनासोनिक और हायर ने कीमतें कम कीं।

डेयरी सेक्टर: अमूल और मदर डेयरी ने दूध, आइसक्रीम और फ्रोजन फूड सस्ते करने का ऐलान किया।

सरकार का दावा है कि इस सुधार से मुद्रास्फीति पर काबू पाने में मदद मिलेगी और आम लोगों की जेब पर बोझ घटेगा।



PUBLICSWARNEWS CGNEWS GSTNEWS NAVRATRISEPAHLEGSTNIYAMMEBADLAVNEWS GSTNIYAMMEBADLAVNEWS

You might also like!


RAIPUR WEATHER