पब्लिक स्वर,बिलासपुर/ बिलासपुर जिले के सिविल लाइन लाइन थाना पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है बताया जा रहा है कि आरोपी प्रतिबंधित नशीली सिरप की बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहे थे। वही उनके कब्जे से देशी रिवॉल्वर, जिंदा कारतूस और 60 नग नशीली सिरप बरामद की गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार आरोपी सकरी के कमल साहू उर्फ छोटा 20 वर्ष और विक्की पांडेय उर्फ भूपेंद्र 24 वर्ष हैं। पुलिस ने कमल साहू के पास से -30 नग नशीली सिरप 3,000 ग्राम, कीमत 5,850 रुपये, देशी रिवॉल्वर, एक जिंदा कारतूस, कुल कीमत 65,850 रुपये तथा विक्की पांडेय के पास से 30 नग नशीली सिरप 3,000 ग्राम, कीमत 5,850 और घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, कुल कीमत 35,850 को जब्त किया है। जानकारी है कि आरोपी विक्की पांडेय पहले से कई गंभीर अपराधों में लिप्त रहा है उसके विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई भी प्रस्तावित है इधर सूत्रों की माने तो 21 मार्च को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तालापारा घोड़ादाना स्कूल के पास दो व्यक्ति बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर प्रतिबंधित नशीली सिरप बेचने की फिराक में हैं। जिसके बाद थाना सिविल लाइन की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को घेराबंदी की वही तलाशी के दौरान एक थैले में 60 नग प्रतिबंधित नशीली सिरप और एक आरोपी की जेब से देशी रिवॉल्वर और जिंदा कारतूस बरामद किया गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 21(सी) नारकोटिक्स एक्ट और 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।
CG NEWS: नशे के अवैध कारोबार पर पुलिस का शिकंजा,देशी रिवॉल्वर व नशीली दवा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
