देश post authorPublic Swar Desk 09 December 2024

40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी,अब छात्रों को घर भेज कर बॉम्ब स्क्वायड सहित जांच दल कर रहे तलाश



post

पब्लिक स्वर।दिल्ली में सोमवार को करीब 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी ने भगदड़ मचा दी है।दरअसल स्कूल को मेल के माध्यम से बम की धमकी दी गई और मेल में 30,000 अमेरिकी डॉलर की मांग की गई है।धमकी एक ही ई-मेल के जरिए दिल्ली के प्रमुख स्कूलों को भेजी गई थी, जिनमें आरके पुरम का दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), पश्चिम विहार का जीडी गोयनका, चाणक्यपुरी में द ब्रिटिश स्कूल, अरबिंदो मार्ग स्थित द मदर्स इंटरनेशनल, मंडी हाउस का मॉडर्न स्कूल, डीपीएस वसंत कुंज, सफदरजंग का दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल, डीपीएस ईस्ट ऑफ कैलाश और सलवान पब्लिक स्कूल शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक श्वान दस्ता, बम निरोधक दल और स्थानीय पुलिस सहित दमकल विभाग के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए हैं तथा स्कूलों में तलाश अभियान शुरू कर दी है। पुलिस के एक अधिकारी ने सुबह करीब साढ़े नौ बजे बताया कि अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में आगे की जांच जारी है। सूत्रों ने बताया कि यह ईमेल स्कूल की आईडी पर रविवार रात 11 बजकर 38 मिनट पर आया, जब स्कूल बंद थे।

आखिर क्या लिखा था ईमेल में

ईमेल में लिखा था कि ‘‘मैंने इमारत के अंदर कई बम लगाए हैं। बम छोटे हैं और बहुत अच्छी तरह से छिपाए गए हैं। इससे इमारत को बहुत अधिक नुकसान नहीं होगा, लेकिन बमों के फटने से कई लोग घायल हो जाएंगे।’’ मेल में यह भी लिखा है, ‘‘अगर मुझे 30,000 डॉलर नहीं मिले तो आप सभी को नुकसान उठाना होगा और इसकी कीमत चुकानी होगी। इस हमले के पीछे =ई2=80=9सीकेएनआर=ई2=80=9डी समूह का हाथ है।’’

जिसके बाद अभिभावकों को स्कूल की तरफ से मैसेज भेज कर छात्रों को वापस घर भेज दिया गया।


PUBLICSWARNEWS

You might also like!