देश post authorDig yadav 24 July 2024

विदेश में मौजूद पीएम मोदी के प्रशंसक को देख आप रह जाएंगे दंग,प्रसांशक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल



post

पब्लिक स्वर/ देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रसंशक तो है इसके अलावा विदेश में भी उनके प्रशंसक मौजूद है, इनमें से कई ऐसे खास प्रसंशक मौजूद हैं, जिसकी चर्चा उनके जुनून से होती है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐसे ही एक प्रसांशक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।  उक्त वीडियो में युवक ने अपने बालों की हेयर स्टाइल के बीच बीजेपी का नाम, माथे पर कमल का फूल, सीने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम और ’तेरी नजर का बनके निशाना…मैं हो गया हूं तेरा दीवाना..’ गाने पर अनोखे अंदाज में डांस कर रहा है।


बता दें कि युवक के डांस मूव, एक्सप्रेशन और शरीर पर बनाए चित्र को देख हर कोई अचंभित हो गया है। साथ ही वायरल वीडियो को देख लोगों का कहना गलत नहीं होगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अंदाज और उनके काम से युवक बेहद प्रभावित है।


You might also like!


RAIPUR WEATHER