पब्लिक स्वर,GPM/ मरवाही वनमण्डल के वन विभाग पर मजदूरी भुगतान में उदासीनता का आरोप लग रहा है बताया जा रहा है कि मजदूरी करने के बाद भी मजदूर मजदूरी के लिए कार्यालय का चक्कर लगाने के लिए मजबूर हो गए है वही उनका कहना है कि हम मजदूरी मांग रहे है भीख नहीं। सूत्रों के अनुसार लंबित मजदूरी के लिए वनमंडल कार्यालय पेंड्रारोड पहुंचे मजदूरों ने बताया कि 80 मजदूरों को अब तक मजदूरी नहीं मिली है वही कुछ लोगों को मजदूरी देकर विभाग ने औपचारिकता तो निभा ली पर बचे हुए मजदूरों को मजदूरी देने के नाम पर बार-बार कार्यालय का चक्कर लगवाया जा रहा है उनका कहना है कि हम रोज कमाने-खाने वाले लोग हैं, रोज-रोज के चक्कर लगाना हमारे लिए संभव नहीं है।