रिपोर्ट - राजेश रात्रे
पब्लिक स्वर,धमतरी/ निकाय चुनाव की कांउटडाउन शुरू हो गया है।प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन दाखिल किए जा चुके है। सिंबॉल मिलते ही प्रत्याशियों का प्रचार चरम पर है।पार्टियों के बीच आरोप- प्रत्यारोप का सिलसिला जारी।मतदाताओं को रिझाने दुःख -सुख में काम आने के वादे भी किए जा रहे है।इसी बीच कल भाजपा ने भखारा में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया।जहां सैकड़ों कार्यकर्ताओं को निकाय चुनाव में जीत हासिल करने अंतिम टिप्स विधायक एवं पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने दिए जहां उन्होंने भखारा के विकास पर टिपण्णी करने वालों को भखारा का विकास गिनाया है।
उन्होंने कहा कि नगर पंचायत भखारा ही नहीं पूरा देश विकास की पथ पर तीव्रता से अग्रसर हो रहा है।भारत माता को गौरवान्वित करने श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को जाता है।देश में एक्सप्रेस हाईवे बन रहे है बिजली,पानी,सड़कों का जाल बिछ रहा है।
कांग्रेसी बता दे भखारा के विकास में कांग्रेस और उनके नेताओं का क्या योगदान है।भखारा में पीजी कॉलेज,आईटीआई,अस्पताल,स्टेडियम, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट,सड़कें,सहित भखारा नगर में नागरिक सुविधाओं के विस्तार में उनका क्या योगदान है..?कांग्रेसी सिर्फ और सिर्फ झूठा प्रचार करके लोगों का वोट बटोरना चाहते है।नगर के विकास से इनका कोई लेना देना नहीं है।उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अटल जी कहा करते थे कि पद तो एक व्यवस्था है असली तो कार्यकर्ता है इनके बगैर कोई लड़ाई नहीं जीती जा सकती।और जिन्हें पद की लालसा हो वो भाजपाई कैसा।भारतीय जनता पार्टी में नीचे लेकर ऊपर तक के सभी कार्यकर्ताओं को अवसर दिया जाता है।
बाईपास में स्टे लगवाने की साज़िश कांग्रेसियों की
छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार होने के दौरान भखारा में बाईपास स्वीकृत हुआ,निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ,जमीन अधिग्रहण कर मुआवजा बाटने की का कार्य प्रगति पर था।इतने में कांग्रेसियों ने साज़िश कर बाईपास में स्टे लगवा दिया।नतीजन नगरवासियों का बाईपास का सपना अधूरा है।परन्तु जल्द भाजपा की सरकार में यह कार्य पूर्ण होगा।
वहीं कार्यकर्ता सम्मेलन को अध्यक्ष प्रत्याशी, पार्षद प्रत्याशियों ने भी संबोधित किया और कमल छाप पर बटन दबाकर आशीर्वाद देने जनता जनार्दन से अपील किया है।इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में अध्यक्ष प्रत्याशी ज्योति जैन, नगर के सभी पार्षद प्रत्याशी,मंडल अध्यक्ष आनंद यदु, हरख जैन, कार्यक्रम प्रभारी रोशन केला, रामगोपाल देवांगन, गौतम जैन, छत्रपाल बैस, रामकृष्ण नेताम,पंकज सिन्हा, सतीश जैन, राजु सेन, मोहन गोस्वामी, गेंद लाल साहू, दुलेश्वर साहू, विक्रांत शुक्ला, मौरज साहू, कुमार निर्मलकर, सुमित पांडे, गिरी राज सोन, सीयाराम पटेल, बाबूलाल पटेल, बंशी लाल पटेल, झम्मन साहू एवं भखारा भठेली की महिला मोर्चा अध्यक्ष सुशिला निर्मलकर सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे। मंच संचालन मनोज जैन ने एवं आभार प्रकट हरख जैन ने किया।