पब्लिक स्वर,अभनपुर।अभनपुर के ग्राम कोलर से बड़ी खबर आ रही है जहां दिन दहाड़े एक महिला की हत्या हो गई है।जानकारी के मुताबिक कोलर के जय कुमार यादव की पत्नी धनेश्वरी यादव कल रात से लापता हो गई थी जिसके बाद पूरा परिवार उसकी तलाश में लगे थे।वहीं सनसनी तब फैली जब कोलर निवासी और उनके पड़ोसी हरख के घर पर आपत्तिजनक अवस्था में उनकी लाश बरामद हुई।
घर में लगा था ताला,आपत्तिजनक स्थिति में मिली लाश
बताया जा रहा है कि पड़ोसी हरख और उसकी पत्नी अपने घर से बाहर था वहीं जब दोनों जब घर पहुंचे तो घर में ताला लगा हुआ था।वहीं ताला खोलते ही दोनों ने धनेश्वरी की लाश को आपत्तिजनक स्थिति में घर में देखा और सूचना दी।सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक धनेश्वरी को बांध कर रखा गया था और उसके सर पर गहरे चोट और खून के धब्बे मिले हैं।
गांव वालों के मुताबिक हरख के का बेटा शक के दायरे में है और वारदात के बाद से ही वो फरार है।बहरहाल पब्लिक स्वर इसकी पुष्टि नहीं करता है। क्राइम ब्रांच मामले में जांच कर रही है जिसके बाद ही खुलासा हो पाएगा।