रायपुर ब्रेकिंग:24 घंटे के अंदर एक युवक और महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,देखें पूरी रिपोर्ट



post

पब्लिक स्वर,रायपुर।मंदिर हसौद थाने से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां 24 घंटे के भीतर दो लोगों ने आत्महत्या कर ली है।दरअसल गुढ़ी में  एक 24 वर्षीय युवक ने कल रात बंद कमरे में फांसी लगा ली जिसके बाद आज सुबह लगभग 9 बजे एक महिला ने भी फांसी लगा ली।

24 घंटे में दोनों की आत्महत्या कई सवाल खड़े कर रहे हैं,बहरहाल मंदिर हसौद पुलिस मामले में जांच में जुट गई है।

सचिन सिंह,थाना प्रभारी,मंदिर हसौद

दोनों के संबंध में पंचनामा की कार्यवाही की जा रही है,वहीं जांच के बाद ही आत्महत्या का खुलासा हो पाएगा। 


PUBLICSWARNEWS RAIPURNEWS CGNEWS

You might also like!