देश post authorDig yadav 17 May 2024

AAP की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में दिल्‍ली सीएम हाउस से वीडियो जारी,देखे पूरी कहानी



post

पब्लिक स्वर,दिल्ली। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में दिल्‍ली सीएम हाउस ने आज एक वीडियो जारी किया है। वही उक्त वीडियो में स्‍वाति की वहां मौजूद लोगों से तीखी बहस की आवाज़ें सुनी जा सकती हैं। बतादें कि यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है। इसमें स्‍वाति को यह कहते हुए साफ सुना जा सकता है कि मैंने पुलिस को बुला लिया है, जब तक पुलिस नहीं आती मैं नहीं जाउंगी। वही दूसरी तरफ वीडियो जारी होने के तुरंत बाद स्‍वाति ने अपने एक्‍स हैंडल पर एक पोस्‍ट लिखकर इस वीडियो का विरोध जताया है और इसे पूरी तरह से एडिटेड बताया है। उन्‍होंने अपने एक्‍स हैंडल में लिखा है कि " हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने ख़ुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। अपने लोगों से ट्वीट्स करवाके, आधि बिना संदर्भ की वीडियो चलाके इसे लगता है ये इस अपराध को अंजाम देके ख़ुद को बचा लेगा। कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? घर के अंदर की और कमरे की CCTV फ़ुटेज की जाँच होते ही सत्य सबके सामने होगा। जिस हद तक गिर सकता है गिर जा, भगवान सब देख रहा है। एक ना एक दिन सब की सच्चाई दुनिया के सामने आएगी।


You might also like!


RAIPUR WEATHER