अन्य post authorUser 1 18 March 2025

ओएचई के तारों में लहंगा फंसने से रुकी वंदे भारत एक्सप्रेस, देखें पूरी रिपोर्ट



post

पब्लिक स्वर/ कानपुर में एक लहंगे की वजह से देश की सबसे तेज रफ्तार से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को रुकना पड़ा जानकारी है कि लहंगा उड़ते-उड़ते सीधे ओवरहेड इलेक्ट्रिक वायर (OHE) में जा फंसा और इस वजह से ट्रेन को रोकना पड़ा।

बताया जा रहा है कि नई दिल्ली से वाराणसी जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (22436) कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर 10:30 बजे पहुंची जिसके कुछ देर बाद ट्रेन प्रयागराज के लिए रवाना हुई और स्टेशन से करीब एक किलोमीटर आगे शांति नगर क्रॉसिंग पर पहुंची ही थी कि इस दौरान ट्रेन के ड्राइवर ने देखा कि ओएचई लाइन के तारों में कोई कपड़ा फंसा था और वहाँ से धुंआ उठ रहा था जिसके बाद ड्राइवर ने तुरंत ट्रेन रोक दी और कंट्रोल रूम को उक्त मामले की जानकारी दी। इधर घटना की जानकारी मिलते ही कानपुर सेंट्रल के स्टेशन अधीक्षक अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे जहां रेलवे इलेक्ट्रिक स्टाफ ने देखा कि ओएचई के तारों में एक लहंगा फंसा हुआ था, जो संभवतः किसी घर की छत से उड़कर वहां जा लटका था। सूत्रों की माने तो शांति नगर क्रॉसिंग के आसपास कई ऊंची इमारतें हैं और वहां रहने वाले लोग अक्सर कपड़े बाहर सूखने के लिए डालते हैं, वही आशंका जताई जा रही है कि तेज हवा के कारण लहंगा उड़कर सीधे ट्रेन की ओएचई लाइन में जा फंसा जिससे ट्रेन को रोकना पड़ा। इधर रेलवे के इलेक्ट्रिक स्टाफ ने तुरंत ओएचई लाइन से लहंगे को निकाला और फिर वायर की स्थिति की जांच की वही करीब 20 मिनट तक चली इस प्रक्रिया के बाद जब पूरी तरह से सुनिश्चित कर लिया गया कि कोई और बाधा नहीं है, तब ट्रेन को आगे रवाना किया गया।


PUBLICSWARNEWS

You might also like!