रिपोर्ट - राजेश रात्रे
धमतरी - संचालक मंडल सतनामी समाज जिला धमतरी द्वारा दिनांक 31-3-24को सुबह 11.00बजे से 4.00बजे तक गुरु बालकदास भवन जोधापुर धमतरी में जिलाध्यक्ष व ब्लाक अध्यक्ष धमतरी (ग्रामीण) सतनामी समाज का निर्वाचन करने समाज के सर्व युवा,महिला, सामाजिक व्यक्ति, कर्मचारियों, बुद्धिजीवियों को आमसूचना के माध्यम से सूचना प्रसारित व प्रकाशित की गई।पूर्व निर्धारित निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार जिला के विभिन्न ब्लाकों से आये 250से अधिक सामाजिक लोगों की उपस्थिति में सर्वप्रथम बाबा घासीदास जी के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण ,दीप प्रज्वलित कर आरती वंदन की गई।
जिलाध्यक्ष पद के लिए 11-1बजे तक तीन प्रत्याशियों गंगाराम देशलहरे,चोवाराम ढीढी व कपील देशलहरे द्वारा संचालक मंडल के समक्ष नामांकन पत्र प्रस्तुत किया गया।ब्लाक अध्यक्ष धमतरी(ग्रामीण)पद के लिए सिर्फ राजेन्द्र भारती का नामांकन पत्र प्राप्त हुआ।
1-2बजे के बीच सामाजिक चर्चा व परिचर्चा की ग ई।2.00-3.00 बजे स्वल्पाहार उपरांत सामाजिक पदाधिकारियों के लोकतान्त्रिक प्रकिया के तहत निर्वाचन की कार्यवाही आरंभ हुई।सर्व उपस्थित समुदाय व तीनो प्रत्याशियों की सहमति एवं सर्व सम्मति से जिलाध्यक्ष के पद पर कपील देशलहरे एवं ब्लाक अध्यक्ष धमतरी(ग्रामीण)के पद पर राजेंद्र भारती को निर्विरोध निर्वाचित किया गया।
जिला संचालक मंडल में सदस्य गण सर्वश्री इतवारी गावस्कर, लोकेश लहरे,नरेश बघेल,रामेश्वर कुर्रे,चंद्रप्रकाश लहरे व फग्गू लहरे उपस्थित रहे।
कार्यकारिणी सदस्यो के रूप में सर्वश्री डाँ.सुरेंद्र कुर्रे,विजय सोनवानी,मनोज टंडन,डेरहाराम जोशी,मोहन जांगड़े,भुवन गायकवाड़,गंगाराम देशलहरे,मणीकांत,चंद्रबंजारे,चोवाराम ढीढी,पत्रकार राजेश रात्रे,प्रेमकुमार टंडन,एड.शिव कोसरे,नरेश कुमार डिगरे,महिला जिला प्रकोष्ठ लक्ष्मी धृतलहरे को सर्व सम्मति से चयन किया गया।
ज्ञात हो कि विगत 11माह पूर्व लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत जिलाध्यक्ष के रूप मे भावसिंग डहरे निर्वाचित किये गये थे।शपथग्रहण के उपरांत उनके द्वारा न कार्यकारिणी का गठन किया गया और न समाज के उत्थान के लिए विकासोन्मुख प्रयास किया गया।पूर्व जिलाध्यक्ष को पदीय कर्तव्यों का उचित निर्वहन नही करने,आम सामाजिक जनता के आकांक्षाओं पर खरे नही उतरने उनकी सामाजिक निष्क्रियता के दृष्टिगत भावसिंग डहरे पूर्व जिलाध्यक्ष को संचालक मंडल के सदस्यों द्वारा विधिक प्रकिया का पालन करते हुये पदच्युत कर नवीन जिलाध्यक्ष का निर्वाचन करनेवाले का प्रस्ताव पारित किया गया था।
संचालक मंडल द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के नाम की घोषणा कर उपस्थित लोगों के माध्यम से स्वागत अभिनंदन कराया गया।
नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष कपील देशलहरे ने अपने उदबोधन मे कहा कि..सतनामी समाज के पूर्व गौरव को पुनर्स्थापित करने,समाज को उच्च आयाम तक ले जाने गुरु बालकदास जी द्वारा प्रतिपादित व संचालित समाज में भंडारी, साटीदार,अठगँवा,ब्लॉक स्तरीय समाज प्रमुखों का गठन करने,समाज के उत्थान हेतु प्रतिभा का विकास करने, सामाजिक चिंतको,बुद्धिजीवियों के कुशल मार्गदर्शन से आदर्श सतनामी समाज की परिकल्पना को साकार करने,समाज के मुख्य धारा से वंचित लोगों की सामाजिक सहभागिता और सम्बद्धता सुनिश्चित करने,सामाजिक समरसता स्थापित करने एवं समाज में व्याप्त कुरीतियों के उन्मूलन हेतु अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त किये।
नवनिर्वाचित ब्लाक अध्यक्ष धमतरी (ग्रामीण)राजेंद्र भारती द्वारा समाज में सामाजिक सौहार्द, सामाजिक ,सांस्कृतिक व नैतिक विकास के पल्लवन पर बल दिया गया
नव निर्वाचित कार्यकारिणी वरिष्ठ, अतिविशिष्ट सामाजिक चिंतक एवं समाज के थिंकटैंक डाँ.सुरेंद्र कुर्रै जी द्वारा समाज के विरासत को अक्षुण्ण रखने,गुरुवादी परंपरा का निर्वहन करने,सतनामियों में सतनामियत के भाव का बीजारोपण करने,सामाजिक समरसता,बौद्धिक विकास ,सामाजिक चेतना,बंधुत्व भाव को विकसित करने बाबा जी के आदर्शों पर चलने की प्रतिबद्धता पर बल दिया गया।
जिलाध्यक्ष द्वारा उपस्थित जन समुदाय के समक्ष अपील की ,किआसन्न दिनो मे आमबैठक का आयोजन कर सामाजिक योग्यता ,निहित क्षमता और निस्वार्थ सेवाभाव के गुण के आधार पर संवैधानिक अधिकारों का युक्तियुक्त प्रयोग करते हुये कार्यकारिणी सदस्यों को मनोनयन किया जावेगा।समाज की दिशा और दशा में परिवर्तन लाने रीति और नीति के समावेश करके समाज के लिए विधिनुरुप बायलाज का निर्माण कराया जावेगा।
इस अवसर पर
कार्यक्रम का संचालन संचालक यंडल द्वारा की गई।जिलाध्यक्ष का निर्वाचन निर्विघ्न और निर्विरोध रूप से संपन्न कराने के लिए समाज चिंतक और प्रखर वक्ता विजय सोनवानी जी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई।
इस अवसर पर संचालक मंडल के प्रधान संचालक इतवारी गावस्कर,नरेश बघेल, लोकेश लहरे, रामेश्वर कुर्रे,चंद्र प्रकाश पाटले,फग्गू लहरे,सामाजिक चिंतक डॉ.सुरेन्द्र कुर्रे, विजय सोनवानी,मनोज टंडन,डेरहा राम जोशी,मोहन जांगड़े,भुवन गायकवाड़, गंगाराम देशलहरा, मणीकांत, चंद्र बंजारे, चोवा राम ढीढी, प्रेम कुमार टंडन,शिव कोसरे, नरेश कुमार डिगरे,लक्ष्मी घृतलहरे सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।