CG NEWS: टमाटर गाड़ी में करोड़ों की शराब लेकर कवर्धा और रायपुर में करने जा रहा था सप्लाई,पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार



post

पब्लिक स्वर,कवर्धा/ शराब तस्कर अपनी तस्करी के कारोबार को बनाए रखने लगातार अलग अलग पैंतरे अपना रहे है इसी कड़ी में जानकारी सामने आ रही है कि छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित चिल्फी चेकपोस्ट पर आबकारी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 400 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है। सूत्रों की मानें यह शराब मध्यप्रदेश में निर्मित थी और इसे छत्तीसगढ़ के कवर्धा और रायपुर जिले में खपाने की तैयारी थी वही मुखबिर की सूचना पर आबकारी टीम ने उक्त वाहन को रोका और जांच के समय शराब बरामद की। फिलहाल इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही हैबतादे कि तस्करों ने इस बार शराब की खेप को छुपाने के लिए शराब की बोतलों को टमाटर के कैरेट में भरकर ट्रक में लोड किया था, ताकि चेकपोस्ट पर किसी को शक न हो पर आबकारी विभाग की सतर्कता और मुखबिर की सटीक सूचना के चलते यह तस्करी नाकाम हो गई। वही दूसरी तरफ जांच में यह सामने आया है कि जब्त की गई अंग्रेजी शराब मध्यप्रदेश में निर्मित थी और इसे छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से सप्लाई किया जा रहा था तस्कर इस शराब को कवर्धा और रायपुर के बाजारों में खपाने की फिराक में थे।


Cgpolicepublicswar

You might also like!