पब्लिक स्वर/प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के माध्यम से देशवासियों से संवाद कर रहे हैं।। तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी का ‘मन की बात’ का यह पहला कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम के लिए लोगों से सुझाव भी बुलवाए गए थे। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में देश को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने आपको तीन महीने पहले कहा था कि मैं फिर मिलूंगा। पीएम मोदी ने सबसे पहले ऐतिहासिक चुनाव के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर भी देशवासियों को बधाई दी। इससे पहले पीएम मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान 25 फरवरी को आखिरी 110वां एपिसोड में देशवासियों को संबोधित किया था।
तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी के ‘मन की बात’ का आज पहला कार्यक्रम

