अन्य post authorUser 1 02 February 2025

वैलेंटाइन डे मनाने वाले हो जाए सतर्क नहीं तो हो सकती है जेल,जाने क्या है पूरा मामला



post

पब्लिक स्वर/ फरवरी का महीना शुरू होते ही इश्क में डूबे लोगों के लिए बेहद खुश हो जाते हैं वही बतादे कि वैलेंटाइन डे वीक शुरू होने में चंद दिन ही बचे हैं जिसके बाद हर एक दिन हर एक अलग चीज को समर्पित किया जाएगा और इसके आखिरी दिन यानी 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाएगा। वही दूसरी तरफ दुनिया के कुछ देश ऐसे हैं जहां आप वैलेंटाइन डे नहीं बना सकते इसके बाद भी अगर आपने ऐसा किया तो आपको जेल तक हो सकती है।


बतादे कि अरब देशों में सबसे बड़ा देश है सऊदी अरब इस्लामिक विचारधारा को मानने वाले इस देश में वैलेंटाइन डे मनाना प्रतिबंधित है बतादे कि सऊदी अरब में वैलेंटाइन डे इस्लामिक विचारधारा के खिलाफ माना जाता है, जिसके चलते यहां कोई भी वैलेंटाइन डे नहीं मनाता था। हालांकि पिछले कुछ समय से कुछ जगहों पर लोग वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने लगे हैं बावजूद इसके खुले तौर पर आज भी सऊदी अरब के लोग वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट नहीं कर सकते।


इसके साथ ही भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी वैलेंटाइन डे नहीं मनाया जाता बतादे कि पाकिस्तान में साल 2018 में एक नागरिक ने इस्लामाबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें कहा गया था कि वैलेंटाइन डे पश्चिमी संस्कृति से आया है यह इस्लाम की शिक्षा के खिलाफ है इसी के आधार पर हाईकोर्ट ने वैलेंटाइन डे मनाने पर बैन लगा दिया था।


वही मलेशिया सरकार ने वैलेंटाइन डे पर अधिकारिक तौर पर बैन लगा दिया है ज्ञात हो कि मलेशिया इस्लामिक देश है, साल 2005 में मलेशिया की सरकार ने फतवा जारी किया था इसमें कहा गया था कि वैलेंटाइन डे युवाओं को बर्बाद कर रहा है और उन्हें नैतिक पतन की ओर धकेल रहा है। मलेशिया में अगर कोई इस दिन सार्वजनिक जगह पर किसी को प्रपोज करता है तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाता है।


जाने वैलेंटाइन वीक के हर खास दिन का महत्व


रोज़ डे


7 फरवरी को रोज डे मनाते हैं वही इस दिन प्यार और भावनाओं को व्यक्त करने के लिए गुलाब का आदान-प्रदान किया जाता है। जिसमें लाल गुलाब प्रेम, पीला गुलाब मित्रता, सफेद गुलाब शांति और गुलाबी गुलाब आभार दर्शाता है।  


प्रपोज डे


8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जाता है यह दिन उन लोगों के लिए खास होता है जो अपने प्रियजन को अपने प्यार का इज़हार करना चाहते हैं वही इस दिन शादी के लिए भी प्रपोज किया जाता है।  


चॉकलेट डे


बतादे कि प्यार में मिठास घोलने के लिए चॉकलेट डे मनाया जाता है और अपने प्रिय को चॉकलेट दी जाती है, इसका कारण है कि चॉकलेट खुशी और स्नेह का प्रतीक माना जाता है।  


टेडी डे


इसी तरह 10 फरवरी को टेडी डे मनाते हैं इस दिन टेडी बियर गिफ्ट किया जाता है, जो मासूमियत और प्यारे एहसास का प्रतीक है खासकर लड़कियों को यह दिन बहुत पसंद आता है।  


प्रॉमिस डे


वही 11 फरवरी को प्रॉमिस डे मनाया जाता है इस दिन प्रेमी एक-दूसरे से सच्चे प्रेम, ईमानदारी और विश्वास की कसमें खाते हैं इसके साथ ही रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए यह दिन बेहद खास होता है।  


हग डे


वैलेंटाइन डे के छठे दिन हग डे मनाया जाता है इस दिन एक प्यार भरी झप्पी (गले लगाना) प्यार, समर्थन और सुरक्षा का अहसास कराती है, यह दिन दिखाता है कि एक स्नेह भरी झप्पी से हर दर्द मिट सकता है।  


किस डे


13 फरवरी को किस डे मनाया जाता है जिसे प्यार और गहरे रिश्ते की निशानी माना जाता है, एक किस स्नेह, प्रेम और आत्मीयता को दर्शाती है।  


वेलेंटाइन डे


वही 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाते हैं जो प्रेम और रिश्तों का सबसे खास दिन होता है, इस दिन प्रेमी एक-दूसरे के लिए खास उपहार, फूल और प्यार भरे संदेश देते हैं। कई लोग इस दिन डेट पर जाते हैं तो कुछ शादी या रिश्ते को मजबूत करने का वादा करते हैं।


You might also like!