पब्लिक स्वर/ तेज प्रताप यादव अपने बयान और वेशभूषा से मीडिया में सुर्खियां बटोरते रहते है वही लंबे समय बाद अब एक बार फिर से उनका एक रील वायरल हो रहा है जिसे उन्होंने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है, जिसमें वो कुछ लोगों के साथ बैठे हुए हैं और बैकग्राउंड में किसी फिल्म का डायलॉग चल रहा है। बतादे कि डायलॉग कुछ ऐसा है - सरकार गिराने जा रहे हैं हम बहुत जल्द, सीएम साहब तो गए समझिए, अगले सीएम आपके सामने बैठे हैं... इस म्यूजिक के साथ ही सामने आते हैं एक सोफे पर बैठे तेजप्रताप यादव। वही दूसरी ओर उनके साथ एक महिला और कुछ अन्य लोग भी है वीडियो का बैकग्राउंड म्यूजिक, तेज प्रताप यादव का अंदाज और पोस्ट पर लिखा कैप्शन काफी कुछ बयां कर रहा है। वीडियो पर इंग्लिश में कैप्शन लिखा हैजिसका हिंदी में कुछ इस तरह मतलब निकलता है - नेतृत्व कोई पद या उपाधि नहीं है, यह काम और उदाहरण है।यह परफेक्शनिज्म के बारे में नहीं है, यह एफॉर्ट के बारे में है और जब आप हर दिन प्रयास करते हैं, तो बदलाव होता है।ऐसा ही बदलाव होता है अधिक सपने देखें, अधिक सीखें, ज्यादा करें, और ज्यादा बनें…
हालांकि वे हमेशा कुछ अलग तरह का रील या वीडियो शेयर करते रहते हैं पर वीडियो को लोग दूसरे नजरिए से भी देख रहे हैं। कई यूजर्स ने कमेंट किया है कि अब तेजू भैया सीएम बनेंगे, इसके साथ ही लोग तेज प्रताप के पोस्ट पर इंग्लिश में लिखे कैप्शन पर भी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।