Politics post authorPublic Swar Desk 04 June 2024

कांग्रेस के नेतृत्व में देश में ऐसे बनेगी INDIA गठबंधन की सरकार!



post

देश में लोकसभा चुनाव का परिणाम आज जारी हुआ है।इस दौरान पिछले कुछ दिनों से सारे EXIT POLL को धाराशाही करते हुए INDIA गठबंधन ने 233 सीटें लाकर नरेंद्र मोदी,अमित शाह सहित भाजपा के तमाम दिग्गजों की नींद उड़ा दी है।

ऐसा बैठा समीकरण कि अब इंडिया गठबंधन भी सरकार बनाने कर रहा जोड़ तोड़ 

सुबह से रुझानों में BJP के नेतृत्व वाली एनडीए 290 सीटों पर आगे चल रही थी वहीं 233 सीटों पर आगे चल रही थी INDIA गठबंधन वहीं बीजेपी को पचा पाना तब मुश्किल हो गया जब यह आंकड़े शाम होते होते नतीजों में परिवर्तित होने लगे।बहुमत के लिए जादुई आंकड़ा 272 का है और नतीजों में यह तो साफ हो गया कि 240 सीटों के साथ BJP अकेले पूर्ण बहुमत की सरकार तो बना नही सकती मसलन देश में गठबंधन की ही सरकार बनेगी लेकिन अब स्थिति ऐसी है कि INDIA गठबंधन भी सरकार बनाने जुट गई है।

जोड़ तोड़ की राजनीति शुरू

INDIA गठबंधन की ओर नज़र डालें तो बहुमत के जादुई आंकड़े से महज़ 40 सीटें ही दूर है।वहीं नीतीश कुमार की जेडीयू हाल में 16 सीटें और 14 सीटों वाली चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी  अभी एनडीए में शामिल है लेकिन दोनों ही पार्टियों पर भरोसा नहीं किया जा सकता।सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस और शरद पवार ओरिसा के BJD,JDU और PDP के साथ संपर्क में है ऐसे में अगर यह तीनों सहित अन्य के सांसद अगर आ जाए तो कांग्रेस के नेतृत्व में INDIA गठबंधन  गठबंधन की सरकार बनना तय है।

आंकड़ों में समझें


कांग्रेस 100

सपा 34

TMC 29

DMK 21

SHS (UBT) 10

NCP 7

CPM 4 

RJD 4 

JMM 3

AAP 3

IUML 3

JKNC 2

CPI 2

सहित सीटों के साथ गठबंधन के पास 230 सीट है अगर नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू की 30 सीटें अगर गठबंधन के पास आ जाए तो फिर एनडीए 295 से फिसलकर 265 सीटों पर आ जाएगी वहीं अन्य की 17 सीटें भी अगर गठबंधन के पास पहुंची तो INDIA गठबंधन की सरकार बन सकती है।

महागठबंधन ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पश्चिम बंगाल,उत्तर प्रदेश,बिहार,महाराष्ट्र में BJP को बुरी तरह पछाड़ते हुए NDA की 295 सीटों की अपेक्षा 231 सीटों पर झंडा गाड़ दिया है।

बहरहाल परिणामों से दोनो ही पक्षों में जबरदस्त उथल पुथल है।देश का प्रधानमंत्री कौन बनेगा ये तो कुछ समय में स्पष्ट हो जाएगा लेकिन अभी जोड़ तोड़ की राजनीति होना तो तय है।


PUBLICSWARNEWS लोकसभा चुनाव LOKSABHAELECTION INC BJP

You might also like!