CGNEWS:राजस्व विभाग के टीम ने तहसीलदार के समक्ष हटवाया अतिक्रमण



post

रिपोर्ट - राजेश रात्रे 


पब्लिक स्वर धमतरी - भखारा तहसील अंतर्गत ग्राम बगदेही स्थित शासकीय भूमि खसरा न 195/1 रकबा 12.63 हेक्टर मे 16 व्यक्तियों, खसरा न 1237 रकबा 4.93 हेक्टर मे 11 व्यक्तियों एवं खसरा न 1244/1 रकबा 2.36 हेक्टर मे 06 व्यक्तियों कुल खसरा न 03 कुल रकबा 19.92 हेक्टर में से 33 अतिक्रमणकर्ता द्वारा मिट्टी ढेला घेरकर किये गये अतिक्रमण को मौके से हटा दिया गया है।

रावस्व विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बगदेही में पिछले कुछ दिनों से लगातार अतिक्रमण हो रहा था।जिसे सरपंच ने संज्ञान में लेकर अतिक्रमणकर्ताओं को नोटिस जारी किया था।पंचायत के नोटिस को दरकिनार कर अतिक्रमणकारियों ने घास जमीन पर कब्जा जमाए रखा।जिसपर सरपंच के द्वारा तहसीलदार से अतिक्रमण हटवाने सहयोग मांगा स्थिति की गंभीरता को भांप कर तहसीलदार बलराम तंबोली राजस्व विभाग के पूरे टीम के साथ बागदेही पहुंचकर अतिक्रमण पर विधिवत कार्यवाही करते हुए शासकीय भूमि खसरा न 195/1 रकबा 12.63 हेक्टर मे 16 व्यक्तियों, खसरा न 1237 रकबा 4.93 हेक्टर मे 11 व्यक्तियों एवं खसरा न 1244/1 रकबा 2.36 हेक्टर मे 06 व्यक्तियों कुल खसरा न 03 कुल रकबा 19.92 हेक्टर में से 33 अतिक्रमणकर्ता से शासकीय भूमि को मुक्त करवाया और कभी अतिक्रमण नहीं करने की समझाइस दी है।


Othet

You might also like!


RAIPUR WEATHER