राज्य post authorDig yadav 20 August 2024

CGNEWS:विद्युत अधिकारी से क्षेत्रवासी परेशान,जन दर्शन में पहुंची शिकायत



post

रिपोर्ट-नितेश मानिकपुरी 


पब्लिक स्वर भखारा-नगर पंचायत भखारा में स्थित सहायक अभियंता उप संभाग विद्युत मंडल कार्यालय के एक बड़े अधिकारी की मनमानी सुर्खियों का विषय बनी हुई है, इस अधिकारी द्वारा विद्युत विभाग के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में बिना किसी स्टीमेट वर्क आर्डर के लाइन पहुंचने का कार्य बड़ी कुशलता के साथ किया जाता है जिससे शासन को लाखों करोड़ों रुपए के राजस्व की हानि होती है जिसकी शिकायत पर उच्च अधिकारियों द्वारा जांच जारी होने की बात सामने आई है ।इस अधिकारी की शिकायत कलेक्टर ऑफिस में लगने वाले जनदर्शन में भी की गई है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस अधिकारी का स्थानांतरण हो गया है लेकिन अपने स्थानांतरण को रुकवाने के लिए उच्च अधिकारियों का चक्कर लगा रहा है, यह अधिकारी बहुत वर्षों से धमतरी जिला में पदस्थ है आखिर उच्च अधिकारियों की इस पर इतनी मेहरबानी क्यों है जो एक सोचनीय विषय है।

नगर की जनता एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा शासन से मांग की गई है कि इस अधिकारी ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाये और इसको धमतरी जिले से बाहर किया जाए । क्षेत्र के जनप्रतिनिधियो ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से इस विषय में मिलने  का समय लिया हैं।


Other

You might also like!