रिपोर्ट - राजेश रात्रे
पब्लिक स्वर धमतरी -जनप्रतिनिधि कौन...?जनप्रतिनिधि वो जो जनता की दुखों को महसूस करे!जनप्रतिनिधि वो जो जो जनता के दुःख में उनके साथ खड़े रहे...!जनप्रतिनिधि वो जो नगर के विकास को मतदाता के अनुरूप गति दे! जनप्रतिनिधि वो जिसे पद का अभिमान ना हो।
चुनाव आते ही प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने कई दावे करते है।हांथ जोड़ते है पांव पकड़ते और सत्तासीन होने के बाद नगर के मतदाताओं को देख मुंह फेरते है।यह कोई नई बात नहीं है।पिछले चुनावों में चुने गए नेताओं की यही छवि रही है। जो पूरा पांच साल मतदाताओं के विश्वास में खरे नहीं उतरे।बावजूद पार्टियों ने उन्हीं नेताओं और उनके परिजनों को फिर से टिकिट देकर मतदाताओं को चिढ़ा रहे है।
उल्लेखनीय है कि नगर पंचायत भखारा मे चुनावी रंग गहरा होने लगा है।यहां नगर पंचायत अध्यक्ष पद महिलाओं के लिए आरक्षित है।इस दफा कांग्रेस ने पार्टी की कर्मठ और अनुभवी नेत्री संतोषी योगेंद्र निषाद को चुनावी रण में उतारा है।तो वहीं भाजपा ने ज्योति हरख जैन को प्रत्याशी बनाया है।
दोनों प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार में उतर चुके है।और हाथ जोड़कर भखारा की जनता से समर्थन और आशीर्वाद मांग रहे है।ज्ञात हो कि नगर में अनुभवी प्रत्याशियों की कमी नहीं है बावजूद पार्टियां पैराशुट प्रत्याशियों को उतारने से पीछे नहीं हटता है।जो भखारा की राजनीति में सक्रिय ही नहीं है।ऐसे में गरीबों के हितैषी और मृदुभाषी प्रत्याशी को पहचानने का काम जनता बखूबी करेगी।
चुनाव में महिलाओं की रहेगी अहम भूमिका
नगर पंचायत भखारा भठेली की की मतदाता सूची में 6444 मतदाता का नाम है।जिसमे से 3307 महिला मतदाता है तो वहीं 3137 पुरुष मतदाता है।अब ऐसे में महिलाओं का जनादेश अहम होगा वहीं भखारा नगर में मध्यमवर्गीय परिवार की संख्या ज्यादा है।निर्धन और गरीब परिवारों को दुखों को मध्यमवर्गीय परिवार में पले बढ़े प्रत्याशी ही समझ सकते है।ऐसे में भखारा की जनता नगर की विकास के साथ हमदर्द चुनने की राह पर अग्रसर हो रहे है।जिसमे महिलाएं अहम भूमिका निभाएगी।
चौक,चौराहे,ठेला,टपरी पर चुनावी सरगर्मी
भखारा, शहर होने के साथ की व्यवसायिक केंद्र भी है यहां विभिन्न गांवों के व्यापारी व्यापार करते है।यहां कई गांवों के लोग प्रतिदिन ज़रूरत की वस्तुएं खरीदने पहुंचाते है। साथ ही नगर की राजनीति में अपनी ओपिनियन ज़रूर देते है।यहां के चौक चौराहे, ठेला टपरी मे राजनीतिक मुद्दों पर जमकर चर्चा होती है।जिसके मुताबिक वार्ड क्रमांक 1,2,3,4,5 कांग्रेस के खाते में जाते दिख रहा है।इसके अलावा वार्ड क्रमांक 6,7 व 8 मे भाजपा का पक्ष मजबूत होने की चर्चा है।वहीं बाकी सीटों में हार जीत कम अंतर से होने की बात पब्लिक कहती है।
विकास का आकलन कर वोट करेगी जनता
पिछले पंचवर्षीय मे किए गए विकास और अधूरे प्रयासों को ध्यान में ध्यान में रखकर जनता इस बार नगर की सरकार चुनेगी। पिछले पंचवर्षीय मे नगर की मूलभूत सुविधा बिजली,पानी,सड़क,सफाई एवं अतिक्रमण जैसे गंभीर मुद्दों को ध्यान में रखकर मतदाता वोट करेगी ।
बहरहाल जनता का मूड है कब बदल जाए ये नहीं कहा जा सकता परन्तु जीत प्रत्याशी की कुशल व्यवहार,नेतृत्व क्षमता,और कड़ी मेहनत पर निर्भर है।