पब्लिक स्वर/ प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सपा नेता अमरनाथ सिंह मौर्या एक वीडियो में रायफल लेकर नगर निगम के दस्ते को दौड़ाते दिख रहे है, वही उक्त घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि नगर निगम की टीम विवेकानंद पार्क के पास जेसीबी लगाकर सफाई करवा रही थी इस दौरान सपा नेता हाथ में राइफल लेकर तेजी से पार्क के पास आ रहे हैं। वही उनकी गाड़ी पीछे-पीछे चल रही है इसके साथ ही अन्य लोग भी घेराबंदी करते हुए दिख रहे हैं। जिसके बाद उक्त वीडियो में नगर टीम के अधिकारी, सुरक्षाकर्मी जेसीबी के साथ वापस जाते हुए नजर आ रहे हैं। वही दूसरी तरफ भाकियू (टिकैत गुट) युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो डालकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
सूत्रों कि माने तो धूमनगंज थाना अंतर्गत प्रीतम नगर स्थित रिहायशी कॉलोनी में नगर निगम की टीम जेसीबी लगाकर सफाई कर रही थी। इस दौरान प्रीतम नगर में रहने वाले अमरनाथ मौर्य अपने साथियों और परिजनों के साथ मौके पर हाथ में रायफल लेकर पहुंचते है। इसके साथ ही उनकी गाड़ी पीछे-पीछे चल रही थी और बाकी लोग भी उनके साथ थे। हाथ में राइफल देखकर मौके पर मौजूद नगर निगम के कर्मचारी, सुरक्षा अधिकारी पीछे हट गए। इधर मौके पर उपस्थित लोगों कि माने तो अमरनाथ मौर्य ने नगर निगम के अधिकारी और सुरक्षा कर्मियों को हड़काते हुए दौड़ा लिए।
जानकारी है कि भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट ने विवेकानंद पार्क पर अवैध कब्जे का आरोप लगाते हुए नगर आयुक्त को घेराव का अल्टीमेट दिया गया था। जिसके चलते नगर निगम की टीम एक दिन पहले ही विवेकानंद पार्क के कूड़े-कचरे को साफ करने पहुंच गई। वही मोहल्ले वासियों कि माने तो 8 सितंबर से पार्क में गणेश उत्सव होना है जिसके लिए सफाई होनी जरूरी थी। दूसरी तरफ, अमरनाथ सिंह मौर्य का कहना है कि यह जमीन उनकी है और उनके नाम रजिस्ट्री है इन लोगों द्वारा अनर्गल रूप से कब्जा किया जा रहा है। नगर निगम की टीम जबरदस्ती मेरी बाउंड्री तोड़कर ईट आदि उठा ले गए जिसकी सूचना पर मैं वहां पहुंचा वही अपनी सुरक्षा के लिए राइफल लेकर गया था। राइफल का लाइसेंस मेरे नाम है आत्मरक्षा के लिए मैंने राइफल हाथ में ले रखी थी क्योंकि मेरे सामान को लूटा जा रहा था इसलिए मैंने विरोध किया।